WhatsApp यूजर्स को कुछ हफ्तों में यह नया फीचर मिल सकता है. यह फीचर फिलहाल सिर्फ चैटिंग के दौरान फोटो शेयरिंग तक के लिए ही सीमित है.
दुनिया के सबसे बड़े मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर आप हाई क्वालिटी फोटो भी शेयर कर सकेंगे. व्हाट्सऐप बीटा वर्जन (WhatsApp beta version) पर फिलहाल इस सुविधा का ट्रायल हुआ है. कंपनी अपने इस लेटेस्ट वर्जन के जरिये यूजर्स के फोटो शेयरिंग एक्सपीरियंस को खास बनाने की तैयारी कर रही है. gizmochina की खबर के मुताबिक, यह बीटा (WhatsApp beta) अपडेट आईओएस और एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप के जरिये यूजर्स को हाई क्वालिटी (HD) फोटो शेयर करने की इजाजत दे रहा है, जिसमें फोटो की ऑरिजिनल डाइमेंशंस पर कोई असर नहीं पड़ता है.
आम यूजर्स को कुछ हफ्तों में मिलेगी सुविधा
खबर के मुताबिक, हालांकि यह रोल आउट फिलहाल बीटा टेस्टर्स तक ही लिमिटेड है. आम यूजर्स को इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. बताया यह भी जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में बड़ी संख्या में यूजर्स को इस सुविधा का फायदा मिलने लगेगा. यह व्हाट्सऐप बीटा अपडेट फिलहाल iOS 23.11.0.76 और Android 2.23.12.13 वर्जन में फोटो क्वालिटी को मैनेज करने के लिए नए ऑप्शन उपलब्ध करा रहा है. इसमें जब यूजर्स को फोटो शेयर करना होगा तो उन्हें HD ऑप्शन सलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा.
फोटो डाइमेंशन पूरी तरह सुरक्षित रहेगा
यहां यह गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर शेयरिंग के दौरान फोटो डाइमेंशन पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. हां, लाइट कम्प्रेशन फोटो पर लागू रहेगा ताकि फोटो के जाते समय उसकी विजुअल क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट बना रहे. हाई क्वालिटी फोटो शेयरिंग फीचर जब एक्टिवेट होगा, जब यूजर बड़ी साइज वाली फोटो को सलेक्ट करेगा. डिफॉल्ट सेटिंग्स Standard quality पर ही रहेगा. जब यूजर को हाई क्वालिटी फोटो शेयर करनी होगी तो उसे हर बार HD option मैनुअली ही सलेक्ट करना होगा. जब फोटो को हाई क्वालिटी ऑप्शन के साथ सेंट किया जाएगा तो इस पर स्पेशल टैग लगा होगा. इससे फोटो पाने वाले के लिए यह समझना आसान होगा कि यह फोटो क्वालिटी वाली है.
स्टेटस अपडेट या वीडियो शेयरिंग के लिए अभी नहीं
आपको यहां बता दें, फिलहाल यह फीचर व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर कन्वर्सेशंस के दौरान फोटो शेयरिंग तक ही सीमित है. हाई क्वालिटी फोटो के साथ स्टेटस अपडेट या वीडियो शेयरिंग के लिए फिलहाल यह फीचर नहीं होगा. हाई क्वालिटी में वीडियो सेंडिंग के लिए अभी भी उन्हें डॉक्यूमेंट्स के तौर पर ही भेजना होगा. हालांकि व्हाट्सऐप अपने मीडिया शेयरिंग को और शानदार बनाने पर सक्रियता से काम कर रही है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह सीमाएं भी दूर हो जाएंगी.
Source:-https://www.abplive.com/technology/whatsapp-beta-version-given-option-to-sharing-high-quality-photo-check-massenger-s-latest-feature-here-2426644