WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल, नंबर सेव करने की जरूरत नहीं; मिल गया नया फीचर

WhatsApp New Call Dialer Feature:  WhatsApp का नया फीचर आपको दीवाना बना देगा. अब आपको कॉल करने के लिए नंबर सेव करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा.

WhatsApp Call Dialer Feature: iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp ने एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है. ये फीचर है ‘कॉल डायलर’ का यानी अब आप आसानी से किसी को भी कॉल नंबर डायल कर के कर सकते हैं.  

इससे पहले WhatsApp पर सीधे नंबर डायल करके कॉल नहीं कर सकते थे. पहले WhatsApp पर कॉल करने के लिए नंबर को सेव करना जरूरी होता था.  इसके बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट में शो होने के बाद ही नंबर पर कॉल किया जा सकता था. WhatsApp 25.1.80 अपडेट अब App स्टोर पर रोल आउट हो चुका है. 

कैसे करें WhatsApp के कॉल डायलर फीचर का इस्तेमाल

WhatsApp के कॉल डायल फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है.

-सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.

-इसके बाद Calls पर जाएं. 

-यहां दांयी ओर ऊपर की ओर शो हो रहे Add (+) आइकन पर क्लिक करें.

जैसे ही आप Add आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां कॉल ए नंबर (Call a number) का ऑप्शन शो हो जाएगा. जैसे ही आप इस टैप करेंगे तो डायल पैड खुल जाएगा. जिसमें आप आसानी से नंबर एंटर कर और बिना नंबर को सेव किए किसी को भी कॉल लगा सकते हैं.

हालांकि इस बात का ध्यान जरूर दें कि iPhone यूजर्स पहले WhatsApp को App स्टोर पर जाकर अपडेट जरूर कर लें. नहीं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये फीचर Android यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया जाएगा. पहले ये सुविधा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट की गई थी.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/whatsapp-new-call-dialer-feature-no-need-to-save-number-know-how-to-use/2620729

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *