WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर शुरू कर दिया है। इस फीचर से iOS यूजर्स बेहद असानी से WhatsApp मैसेज को खोज सकेंगे। जानिये इस फीचर के बारे में क्या है ये और कैसे काम करेगा।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने iOS पर बीटा यूजर्स के लिए एक नया फीचर शुरू कर दिया है। इससे यूजर्स को डेट के जरिये किसी मैसेज को खोजने की सुविधा मिलती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर यूजर्स को आसानी से एक बातचीत के भीतर एक निश्चित तारीख तक जाने की अनुमति देगा। iOS के लेटेस्ट वर्जन 22.24.0.77 के साथ WhatsApp बीटा वर्जन के भी नए अपडेट से कुछ बीटा टेस्टर्स अपनी चैट और ग्रुप में इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा नया फीचर
बीटा यूजर्स को नए फीचर के लिए यह पता लागने की जरूरत है कि यह फीचर उनके लिए उपलब्ध हुआ है या नहीं। यदि यूजर्स को किसी प्रकार का कैलेंडर आइकन मिलता है तो इसका मतलब है कि यह फीचर उनके WhatsApp अकाउंट पर पहुँच चुका है। यह फीचर आने वाले समय में अधिक यूजर्स के लिए भी शुरू हो जाएगा।
Source: https://www.jagran.com/technology/tech-news-whatsapp-has-started-this-new-feature-for-iphone-users-23239322.html