WhatsApp ने अपनी इस समस्या को कड़ी मशक्कत के बाद ठीक कर लिया है और अब दुनियाभर में वॉट्सऐप दोबारा सही से काम करने लगा है. मेटा की तरफ से जानकारी शेयर की गई है कि इस आउटेज को ठीक किया जा चुका है और यह एक तकनीकी खामी है.
WhatsApp ने मंगलवार को सबसे बड़े आउटरेज का सामना किया और कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को दोबारा ठीक कर लिया.
यह वॉट्सऐप का सबसे बड़ा आउटरेज था, जिसकी वजह से वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया था और दुनियाभर के लोगों को एक दूसरे को मैसेज भेजने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है.
WhatsApp ने अपनी इस समस्या को कड़ी मशक्कत के बाद ठीक कर लिया है और अब दुनियाभर में वॉट्सऐप दोबारा सही से काम करने लगा है. मेटा की तरफ से जानकारी शेयर की गई है कि इस आउटेज को ठीक किया जा चुका है और यह एक तकनीकी खामी है.
WhatsApp की पेरेंटल कंपनी मेटा की तरफ से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि क्या उनके सर्वर कंफिग्रेशन की समस्या थी. कुछ ऐसी ही समस्या बीते साल अक्टूबर में मेटा के बड़े ऐप्स के साथ हुई थी.
बताते चलें कि बीते साल अक्टूबर में इंस्टाग्राम के साथ-साथ मैसेंजर और फेसबुक वर्कप्लेस को भी आउटेज का सामना करना पड़ा था, जिसे कंपनी ने ठीक कर लिया था. अगर बार-बार इस तरह की समस्या आ रही है तो यह कंपनी के लिए एक बड़ी मुश्किल साबित होगी.
Source : https://www.tv9hindi.com/photo-gallery/tech-photos/whatsapps-biggest-outage-has-been-resolved-but-meta-doesnt-say-what-broke-au233-1525324-3.html