WhatsApp यूजर्स को जल्द ही Instagram प्रोफाइल को जोड़ने वाला फीचर मिलने वाला है। इस फीचर को हाल ही में iOS के बीटा वर्जन में देखा गया है। इसके बाद यूजर्स अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को वाट्सऐप में लिंक कर पाएंगे।
WhatsApp यूजर्स जल्द ही ऐप में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लिंक कर सकेंगे। इस फीचर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पिछले कुछ समय से वाट्सऐप के इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। फिलहाल इस फीचर को iOS बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है, जिसका मतलब है कि iPhone यूजर्स को यह फीचर जल्द मिलेगा। वाट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को जल्द यह फीचर मिलने लगेगा। इसका फायदा उन Instagram क्रिएटर्स को होगा, जो वाट्सऐप के जरिए अपने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल लिंक करना चाहते हैं।
iOS के बीटा वर्जन में हुआ स्पॉट
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप के इस फीचर को iOS वर्जन 25.2.10.72 में देखा गया है। यह फीचर फिलहाल टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के तहत देखा गया है। पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में वाट्सऐप के इस फीचर को देखा जा सकता है। यूजर्स अब वाट्सऐप के प्रोफाइल सेक्शन में Instagram प्रोफाइल का लिंक दर्ज कर सकेंगे। यह नहीं, यूजर्स अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का यूजरनेम को भी इसमें लिंक कर पाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप अकाउंट के साथ इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लिंक करने के लिए यूजर्स को अपने अकाउंट को ऑथेंटिकेट करने की जरूरत नहीं होगी। यूजर को सिर्फ अपने इंस्टाग्राम का यूजरनेम दर्ज करना होगा। इसके बाद उन्हें इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक वाट्सऐप के साथ दिखने लगेगा। हालांकि, यह फीचर यूजर्स के लिए परेशानी भी बन सकता है, जिसमें आइडेंटिटी के चोरी होने का खतरा हो सकता है।
होगा ऑप्शनल फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप में इसे ऑप्शनल फीचर के तौर पर जोड़ा जा रहा है। ऐसे में जिन यूजर को अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल नहीं जोड़ना है, वो इसे स्किप कर सकते हैं। इस तरह का ही एक फीचर WhatsApp बिजनेस अकाउंट्स के लिए भी मिल रहा है, जिसमें यूजर्स अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लिंक कर सकते हैं। हालांकि, यहां उन्हें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑथेंटिकेट करना होगा। वाट्सऐप के लिए यह फीचर फिलहाल इंस्टाग्राम के लिए टेस्ट किया जा रहा है। आने वाले समय में Meta के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Facebook का प्रोफाइल लिंक भी इसके साथ जोड़ा जा सकेगा।
Source : https://www.indiatv.in/tech/tech-news/whatsapp-to-get-in-app-instagram-profile-link-option-soon-for-iphone-users-2025-02-12-1112857