WhatsApp की प्राइवेट चैट ना हो जाए लीक? कहां-कहां है अकाउंट लॉग इन…ऐसे करें पता

Tech Tips: WhatsApp की प्राइवेट चैट लीक होने से आप बचा सकते हैं. आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका WhatsApp अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

WhatsApp Tips: दुनियाभर में ज्यादातर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए WhatsApp का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. WhatsApp भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है. कई बार ऐसा होता है कि बिजी रहने के कारण इन फीचर्स के बारे में पता नहीं चल पता है. एक कमाल के WhatsApp फीचर के बारे में आपको बताते हैं जिससे आपको ये पता चल जाएगा की आपका अकाउंट किन जगहों पर लॉगइन है.

WhatsApp पर चैट्स या वीडियो-ऑडियो कॉल पूरी तरह  से एनक्रिप्टेड होते हैं ये इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है. इस वजह से कोई भी WhatsApp अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता है. लेकिन अगर किसी को आपके अकाउंट की डिटेल मिल जाए तो वह आपके अकाउंट का गलत यूज कर सकता है.  WhatsApp का अकाउंट आपके अलावा तो कोई और यूज नहीं कर रहा इस बात का पता आप चुटकियों में लगा सकते हैं.

क्या है WhatsApp का Linked Devices फीचर

खास बात ये कि इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होगी. WhatsApp में ही ये फीचर Linked Devices के नाम से मौजूद है. जिसके जरिए आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां-कहां कनेक्टेड है या किस डिवाइस में आपके अकाउंट की सारी डिटेल पहुंच रही है.

कैसे करें  WhatsApp के Linked Devices फीचर का यूज

WhatsApp के Linked Devices फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें.

इसके बाद आईफोन यूजर्स को WhatsApp की सेटिंग में जाना होगा.

यहां आपको  Linked Device का ऑप्शन दिखाई देगा.

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट कहां पर कनेक्टेड है. इतना ही नहीं किस ब्राउजर की मदद अकाउंट लॉगइन किया गया है इस बार में भी आप पता लगा सकते हैं. यहां आपको लोकेशन भी शो हो जाएगी.

एंड्रॉयड यूजर्स को Linked Device फीचर का इस्तेमाल करने के लिए  WhatsApp ओपन करने के बाद होम पेज पर राइट साइट में ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टच करना होगा. यहां आपको  Linked Device का ऑप्शन शो होगा. यहां से आप अंजान डिवाइस को लॉग आउट भी कर सकते हैं.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/how-to-find-out-if-someone-else-is-using-your-whatsapp-or-not-tech-tips/2699844

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *