ट्विटर ने शुक्रवार को भारत में बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की, जिसने इंजीनियरों और पूरे मार्केटिंग और कम्युनिकेशन विभाग सहित सभी वर्टिकल को प्रभावित किया है.
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जबसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, इस सोशल मीडिया कंपनी की हलचलें तेज हो गई हैं. इस बीच ट्विटर ने शुक्रवार को भारत में बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की, जिसने इंजीनियरों और पूरे मार्केटिंग और कम्युनिकेशन विभाग सहित सभी वर्टिकल को प्रभावित किया है. सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने यह जानकारी दी. यह छंटनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा ग्लोबल रिस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है.
निकाले गए लोगों की संख्या तुरंत उपलब्ध नहीं थी, सूत्रों ने कहा कि सेल्स, इंजीनियरिंग और पार्टनरशिप डिविजन में कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा 2 विभागों को भंग कर दिया गया था. सूत्रों ने कहा कि कुल मिलाकर ट्विटर के भारत के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
एक सूत्र ने कहा, ‘सेल्स और इंजीनियरिंग विभाग में कुछ लोगों को बरकरार रखा गया है.’ ट्विटर इंडिया ने अभी तक बयान जारी नहीं किया है या टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है.
विज्ञापन
मस्क ने ट्विटर को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा है
एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा है और डील के बाद ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये का शुल्क लगाया है. ट्विटर का मालिक बनते ही मस्क ने सबसे पहले मस्क ने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल सहित 4 बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी.
ब्लू टिक बढ़ सकती है और कमाई
विश्लेषकों का कहना है कि ब्लू टिक के लिए 660 रुपये वसूलने का फैसला गेम चेंजर साबित हो सकता है. 28 करोड़ कमाई का आंकड़ा तब है जबकि यह रकम सिर्फ ब्लू टिक वाले मौजूदा कर्मचारियों से वसूली जाती है, लेकिन नए नियम के तहत अब ट्विटर का ब्लू टिक कोई भी प्राप्त कर सकता है. ऐसे में पूरी संभावना है कि बड़ी संख्या में यूजर अपने खाते के साथ ब्लू टिक लगाने का शौक पूरा करना चाहेंगे, जिससे बड़ी कमाई का रास्ता खुल सकता है.
Source: https://hindi.news18.com/news/business/twitter-starts-sacking-india-employees-all-in-marketing-fired-sources-4844551.html