Telegram को कोर्ट की फटकार, PhonePe की शिकायत का असर, इन चैनल को बंद करने का आदेश

PhonePe ने मद्रास हाई कोर्ट में Telegram के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि Telegram पर PhonePe का नाम और लोगो का इस्तेमाल करके फर्जी चैनल बनाए जा रहे हैं, जो लोगों को धोखा दे रहे हैं। कोर्ट ने Telegram को इन चैनलों को ब्लॉक करने का आदेश दिया, जिसके लिए PhonePe को Telegram को फर्जी चैनल की जानकारी देनी होगी।
ऑनलाइन पेमेंट ऐप PhonePe की ओर से Telegram के खिलाफ कई तरह के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ माह में मामला इतना बढ़ गया है कि यह मुद्दा कोर्ट तक पहुंच गया, जहां कोर्ट की सुनवाई के दौरान PhonePe को जमकर फटकार लगाई गई है। दरअसल फोनपे का कहना है कि टेलिग्राम की वजह से उसे वित्तीय तौर पर नुकसान हो रहाहै, जिसकी वजह से लोगों को भरोसा ऑनलाइन पेमेंट से उठ सकता है?

फर्जीवाड़े को दिया जा रहा अंजाम

इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने टेलीग्राम को आदेश दिया है कि वह PhonePe का नाम और लोगो का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने वाले चैनलों को ब्लॉक और डिलीट करे। ये चैनल लोगों को धोखा देकर उनसे पैसे हड़प रहे थे। PhonePe ने कोर्ट में शिकायत की थी कि इन चैनलों की वजह से कंपनी और उसके यूजर्स को नुकसान हो रहा है।

ऐसे चैनल को ब्लॉक करने का आदेश

टेलीग्राम ने कोर्ट को बताया कि वह ऐसे चैनलों को खुद से पहचान और ब्लॉक नहीं कर सकता। लेकिन कंपनी ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि अगर PhonePe या कोई यूजर शिकायत करेगा, तो वह तुरंत संबंधित चैनल को ब्लॉक कर देगा। कोर्ट ने आदेश दिया कि अगर PhonePe को ऐसे कोई चैनल मिलते हैं, तो वह तुरंत टेलीग्राम को सूचित करे। इसके बाद टेलीग्राम को उस चैनल को ब्लॉक करना होगा।

क्या है पूरा मामला?
PhonePe ने कोर्ट में शिकायत दर्ज की है कि कुछ लोग टेलीग्राम पर फर्जी चैनल बना रहे हैं। ऐसे में लोग रियल और फर्जी फोनपे ऐप में फर्क नहीं कर पा रहे हैं। यह चैनल PhonePe का नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन चैनल के जरिए लोग लोगों को धोखा देकर उनसे पैसे हड़पा जा रहा है। PhonePe ने कोर्ट से इन चैनलों को बंद करने की मांग की। कोर्ट ने टेलीग्राम को आदेश दिया कि वह इन चैनलों को ब्लॉक करे। टेलीग्राम ने कहा कि वह यूजर्स की शिकायत पर कार्रवाई करेगा। साथ ही अगर फोनपे की तरफ से शिकायत मिलती है, तो ऐसे चैनल को ब्लॉक किया जाएगा। कोर्ट ने PhonePe को कहा कि वह टेलीग्राम को ऐसे चैनलों के बारे में सूचित करें

Source : https://navbharattimes.indiatimes.com/tech/gadgets-news/court-reprimands-telegram-on-phonepe-complaint-says-close-this-channel-immediately/articleshow/115036152.cms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *