TATA की BSNL के लिए हमदर्दी बनी Jio-Airtel के लिए सिरदर्दी! डील के बाद फास्ट इंटरनेट का ट्रायल शुरू

TATA-BSNL Deal: टाटा और बीएसएनएल के बीच 15 हजार करोड़ रुपये की डील के तहत देश के 1 हजार गांवों में फास्ट इंटरनेट पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही बीएसएनएल 5जी नेटवर्क में भी एंट्री करने जा रहा है.
TATA-BSNL Deal: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले महीने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी. कंपनियों के इस ऐलान के बाद यूजर्स को बड़ा झटका लगा और BSNL में मोबाइल नंबर पोर्ट कराने का सिलसिला शुरू हो गया. ऐसे में टाटा की BSNL के साथ डील यूजर्स के लिए भी फायदेमंद होने वाली है. 

एक समय था जब टाटा इंडिकॉम में आपको रिचार्ज करवाने पर फ्री मिनट मिलते थे, जिसके बाद अब एक बार फिर टाटा की एंट्री होने वाली है. लेकिन इस बार मौका भी अलग है और दस्तूर भी अलग…दरअसल, टाटा BSNL के साथ ने वाला है, जिसका असर टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं कि इस डील से यूजर्स को क्या फायदा होने वाला है. 

TATA की BSNL के साथ 15 हजार करोड़ रुपये की डील

टाटा ने पिछले दिनों बीएसएनएल में निवेश किया था और 15 हजार करोड़ रुपये का सौदा किया था. इस डील में डेटा सेंटर स्थापित करने पर डील की गई थी. इस निवेश के बाद यह साफ हुआ कि TCS (TATA Consultancy Services) 4 रीजन में निवेश करने जा रही है जो कि काफी फायदेमंद होने वाला है.

जब दोनों कंपनियों की डील की खबर सुनने को मिली तब अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया था, जिसमें कहा गया था कि TATA ने BSNL को खरीद लिया है, लेकिन ऐसा नहीं है. टाटा ने बीएसएनएल में बस निवेश किया है. 

गांवों में फास्ट इंटरनेट के लिए ट्रायल शुरू

इस डील के बाद यह फैसला लिया गया था कि अब देश के 1 हजार गांवों में फास्ट इंटरनेट पहुंचाया जाएगा, जिसका ट्रायल BSNL ने शुरू कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक BSNL इन गांवों में 3G इंटरनेट दे रही थी. इसके अलावा एक बड़ी खबर यह भी है कि बीएसएनएल 5G नेटवर्क में भी एंट्री कर रहा है और बहुत जल्द ही 5G का ट्रायल बड़े शहरों में शुूरू किया जाने वाला है. 

Source : https://www.abplive.com/technology/ratan-tata-company-tcs-bsnl-deal-fast-internet-speed-jio-airtel-vi-recharge-plan-hike-2752178

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *