Sonata Software Shares: एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े तो दूसरी तरफ सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर फ्यूल खत्म हो चुके रॉकेट की तरह तेजी से नीचे गिरे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज ताबड़तोड़ स्पीड से डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए तो दूसरी तरफ सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 13 फीसदी से अधिक टूट गए
Sonata Software Shares: एक वार्निंग के चलते सोनाटा सॉफ्टवेयर में बिकवाली का भारी दबाव दिखा।
Sonata Software Shares: एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर फ्यूल खत्म हो चुके रॉकेट की तरह तेजी से नीचे गिर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज ताबड़तोड़ स्पीड से डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए तो दूसरी तरफ सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 13 फीसदी से अधिक टूट गए। सोनाटा सॉफ्टवेयर में बिकवाली का यह दबाव कंपनी की ही एक वार्निंग के चलते आया है। आज बीएसई पर यह 6.11 फीसदी की गिरावट के साथ 314.75 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.50 फीसदी टूटकर 290.00 रुपये तक आ गया था।
क्या वार्निंग दी हैSonata Software ने?
बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में सोनाटा सॉफ्टवेयर ने कहा कि मार्च तिमाही में इसके इंटरनेशनल बिजनेस से रेवेन्यू पहले के अनुमान के मुकाबले कम रह सकता है। इसकी वजह ये है कि जो सबसे बड़े क्लाइंट से इसे अनुमान से कम रेवेन्यू मिल सकता है। इसने शेयरों को झटका इसलिए दिया क्योंकि दिसंबर तिमाही में कंपनी के कुल रेवेन्यू में इंटरनेशनल बिजनेस की हिस्सेदारी 25 फीसदी थी। कंपनी ने फरवरी में हुई दिसंबर तिमाही के अर्निंग्स कॉल के दौरान एक बड़े क्लाइंट के बारे में बात की थी।
2025 को 286.40 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 10 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 59 फीसदी डाउनसाइड है।
Source:-https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/sonata-software-share-price-fall-over-13-percent-after-management-warns-of-international-business-revenue-1971151.html
