WhatsApp अकाउंट पर सबसे ज्यादा बैन पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर लगता है। यदि आप किसी स्पैम, स्कैम और गलत सूचना के प्रचार-प्रसार में शामिल होते हैं तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है। इसके अलावा यदि आप स्थानीय प्रशासन द्वारा लागू किए गए नियम को तोड़ते हैं तो भी आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है
2021 में आईटी नियम लागू होने के बाद तमाम सोशल मीडिया और टेक कंपनियां हर महीने ग्रीवांस रिपोर्ट जारी करती हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट मेटा भी हर महीने यह रिपोर्ट जारी करती है। अब कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म WhatsApp के लिए यह रिपोर्ट जारी की है। मेटा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अप्रैल 2024 महीने में WhatsApp के 71 लाख अकाउंट बैन किए गए हैं। यह कार्रवाई 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच हुई है।
WhatsApp ने 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच कुल 7,182,000 लाख अकाउंट बैन किए हैं। अपने प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए कंपनी मशीन लर्निंग और डाटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर रही है। अप्रैल में WhatsApp को 10,554 यूजर्स की ओर से शिकायतें मिली थीं जिनमें अकाउंट सपोर्ट, बैन की सिफारिश, प्रोडक्ट सपोर्ट और सिक्योरिटी की शिकायतें शामिल थीं।
क्यों बैन होते हैं WhatsApp अकाउंट?
WhatsApp अकाउंट पर सबसे ज्यादा बैन पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर लगता है। यदि आप किसी स्पैम, स्कैम और गलत सूचना के प्रचार-प्रसार में शामिल होते हैं तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है। इसके अलावा यदि आप स्थानीय प्रशासन द्वारा लागू किए गए नियम को तोड़ते हैं तो भी आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका अकाउंट बैन ना हो तो आपके अपने अकाउंट से फर्जी चीजें शेयर नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा थोक में मैसेज भेजने से बचना चाहिए।
Source : https://www.amarujala.com/technology/tech-diary/whatsapp-bans-70-lakh-indian-users-account-says-will-ban-more-if-users-continue-to-violate-rules-2024-06-03?pageId=2