NEET UG Result 2024: नीट परीक्षा का संशोधित रिजल्ट घोषित, नीट फाइनल रिजल्ट और स्कोरकार्ड यहां

NEET 2024 Final Result Declared: एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. यह नीट उन 24 लाख उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने 5 मई को नीट की परीक्षा दी है.

नई दिल्ली:

NEET UG 2024 Revised Result Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार नीट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. एनटीए ने आज, 26 जुलाई को नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी किया है. नीट यूजी रीवाइज्ड रिजल्ट में इस बार कुल 17 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है. नीट 2024 रीवाइज्ड रिजल्ट में रैंक 1 होल्डर में सबसे ऊपर नाम दिल्ली के मृदुल मान्य आनंद का हैं, जिन्हें 720 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश  के आयुष नौगरैया हैं, तीसरे नंबर पर बिहार के माजिन मंसूर हैं, जिन्हें भी 720 अंक मिले हैं. जिन उम्मीदवारों ने देश में मेडिकल की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर नीट यूजी 2024 संशोधित रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. नीट यूजी संशोधित रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. यह चौथी बार है जब नीट यूजी का रिजल्ट जारी किया गया है. 

नीट 2024: टॉप रैंक 1 होल्डर

  1. मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली – स्कोर 720 
  2. आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश – स्कोर 720
  3. माजिन मंसूर, बिहार – स्कोर 720
  4. प्रचिता, राजस्थान – स्कोर 720
  5. सौरव, राजस्थान – स्कोर 720
  6. दिव्यांश, दिल्ली – स्कोर 720
  7. गुनमय गर्ग, पंजाब – स्कोर 720
  8. अर्घ्यदीप दत्ता, पश्चिम बंगाल – स्कोर 720
  9. शुभान सेनगुप्ता, महाराष्ट्र – स्कोर 720
  10. आर्यन यादव, उत्तर प्रदेश – स्कोर 720
  11. पलांशा अग्रवाल, महाराष्ट्र – स्कोर 720
  12. रजनीश पी, तमिलनाडु – स्कोर 720
  13. श्रीनंद शर्मिल, केरल – स्कोर 720
  14. माने नेहा कुलदीप, महाराष्ट्र – स्कोर 720
  15. तैजस सिंह, चंडीगढ़ – स्कोर 720
  16. देवेश जोशी, राजस्थान – स्कोर 720
  17. इरम क़ाज़ी, राजस्थान – स्कोर 720

NEET UG Result 2024: टॉप 5 मेल टॉपर्स 

  1. मृदुल मान्या आनंद, दिल्ली – नीट रैंक 1 
  2. आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश – नीट रैंक 1
  3. माजिन मंसूर, बिहार – नीट रैंक 1 
  4. सौरव, राजस्थान – नीट रैंक 1 
  5. दिव्यांश, दिल्ली – नीट रैंक 1

NEET UG Result 2024: टॉप 5 फीमेल टॉपर्स

  1. प्रचिता, राजस्थान – नीट रैंक 1
  2. पलांशा अग्रवाल, महाराष्ट्र – नीट रैंक 1
  3. माने नेहा कुलदीप, महाराष्ट्र – नीट रैंक 1
  4. इरम क्वाजी, राजस्थान – नीट रैंक 1
  5. ऋषिका अग्रवाल, दिल्ली – नीट रैंक 22

एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट स्कोरकार्ड को नीट परीक्षा के फाइनल रिजल्ट के साथ जारी किया है. फाइनल रिजल्ट कम स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक और मार्क्स दिए गए हैं. बता दें इस नीट के इस संशोधित रिजल्ट में सभी उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट बदल गई है, जिसमें नीट यूजी 2024 के 44 टॉपर्स भी शामिल हैं. ये वे छात्र हैं, जिन्हें प्रश्न के लिए ग्रेस अंक दिए गए थे.इस साल नीट परीक्षा का रिजल्ट चौथी बार जारी किया गया है. नीट यूजी 2024 का पहला परिणाम 4 जून को जारी किया गया था, इसके बाद दूसरा 30 जून को जारी किया गया था और तीसरा 25 जुलाई 2024 को जारी किया गया था. नीट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार पिछले एक महीने से नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अब जब नीट यूजी रीवाइज्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है, तो उम्मीद है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन की डेट जारी करेगा.

नीट 2024 का रीवाइज्ड स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें ( How to download NEET 2024 Re-Revised Score Card)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • इसके बाद  Click Here for Re-Revised Score Card(26 July 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • खुलने वाले नए पेज पर Click here for NEET 2024 Re-Revised Score Card(26 July 2024 पर क्लिक करें. 
  • यहां आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर

Source : https://ndtv.in/career/neet-ug-2024-revised-result-declared-for-24-lakh-candidates-check-neet-2024-final-result-get-scorecard-from-download-link-6193289

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *