NVS Class 6 Registration 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को जल्द ही बंद कर देगा. जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म को navodaya.gov.in से भरा जा सकता है.
नई दिल्ली: Navodaya Vidyalaya Admission 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो जल्द ही बंद होने वाली है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 10 अगस्त को बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य छात्रों के अभिभावक और माता-पिता एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. एनवीएस कक्षा 6वीं में आवेदन करने वाले स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच का होना चाहिए. इसके साथ ही छात्र सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं का छात्र होना चाहिए.
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा और पात्रता
UGC ने जारी की दिल्ली समेत देशभर की फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट, कहीं आपने तो नहीं कि यहां से पढ़ाई ?
दो फेज में होगी परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन दो फेज में किया जाएगा. पहले फेज की परीक्षा 4 नवंबर 2023 को सुबह 11.30 बजे होगी. परीक्षा जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और दिबांग घाटी और तवांग,चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और यूटी लद्दाख के लेह और कारगिल में आयोजित की जाएगी. वहीं बाकी जगहों के लिए दूसरे फेज की परीक्षा 20 जनवरी 2024 को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी.
CISE ISC कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, छात्र रीवाइज्ड मार्कशीट व सर्टिफिकेट स्कूल से कर सकेंगे प्राप्त
होमपेज पर एनवीएस कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अपना मूल विवरण दर्ज करें जैसे कि क्या छात्र कक्षा 5 में पढ़ रहा है, क्या उन्होंने पहले आवेदन किया है या नहीं
एक बार पंजीकृत होने के बाद, आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
Source : https://ndtv.in/career/navodaya-vidyalaya-class-6-registration-2024-window-will-close-on-10-august-apply-for-jnvst-4276398