Musk के बडे़ ऐलान से पहले Twitter में सेंधमारी, लीक हुआ 54 लाख लोगों का डेटा

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क 2 दिसंबर को वेरिफाइड नाम से अपना वेरिफिकेशन फीचर लॉन्च करने वाले हैं. लेकिन, उससे पहले अब 54 लाख ट्विटर यूजर्स का डेटा चोरी हो गया है.

ट्विटर के नए मालिक Elon Musk 2 दिसंबर को वेरिफाइड नाम से अपना वेरिफिकेशन फीचर लॉन्च करने वाले हैं. लेकिन, उससे पहले अब 54 लाख Twitter यूजर्स का डेटा चोरी हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डेटा रिकॉर्ड एक आंतरिक खामी के जरिए चोरी हुआ है. और इसे एक हैकर फोरम पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है. इसके अलावा 14 लाख ट्विटर प्रोफाइल्स को एक अलग ट्विटर ऐप्लीकेशन इंटरफेस (API) के जरिए इकट्ठा किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इन्हें कुछ लोगों के बीच शेयर किया गया है.

लीक डेटा में फोन नंबर और ईमेल एड्रेस मौजूद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डेटा में निजी फोन नंबर और ईमेल एड्रेस भी शामिल हैं. इसके अलावा लीक हुए डेटा में हटाई गई डेटा इन्फोर्मेशन भी मौजूद है. अभी हाल ही में मस्क ने ट्विटर 2.0 पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स का साइनअप रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर मौजूद है और अब कंपनी तेजी से नए लोगों को नौकरी दे रही है. ऐसे में, यह घटना ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है.

सिक्योरिटी एक्सपर्ट Chad Loder ने सबसे पहले ट्विटर पर खबर के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद उन्हें प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि मुझे अभी ट्विटर यूजर्स से जुड़े बड़े डेटा उल्लंघन की जानकारी मिली है, जिसने यूरोपीय यूनियन और अमेरिका में लाखों ट्विटर अकाउंट्स को प्रभावित किया है. उन्होंने पोस्ट में कहा कि मैंने प्रभावित अकाउंट्स के एक सैंपल से संपर्क किया था और उन्होंने कन्फर्म किया था कि चुराया गया डेटा सटीक है. लोडर ने कहा था कि यह उल्लंघन 2021 से पहले नहीं हुआ था.

कैसे चोरी हुआ डेटा?

डेटा में गैर-सार्वजनिक जानकारी भी मौजूद थी, जिसे इस साल जनवरी में ठीक की गई ट्विटर एपीआई की खामी का इस्तेमाल करके चुराया गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस डेटा को हैकर वन बग बाउंटी प्रोग्राम में बताई गई ट्विटर एपीआई की खामी का इस्तेमाल करके दिसंबर 2021 में इकट्ठा किया गया था.

ज्यादातर डेटा में सार्वजनिक जानकारी शामिल थी. इसमें ट्विटर आईजी, नाम, लॉग इन नाम, लोकेशन और वेरिफाइड स्टेसट शामिल था. इसके अलावा इसमें निजी डेटा जैसे फोन नंबर और ईमेल एड्रेस भी मौजूद है.

Source: https://www.tv9hindi.com/technology/twitter-users-data-gets-leaked-before-elon-musk-big-announcement-au234-1581928.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *