Jio ने कुछ लोगों को SMS भेजकर बताया है कि उन्हें एक नया ऑफर मिला है. इस ऑफर के तहत, JioCloud में 100GB का फ्री स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा, यूज़र्स AI मेमोरीज़, AI स्कैनर, और DigiLocker जैसे नए फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
रिलायंस Jio ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिससे यूज़र्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. इसके साथ ही, यूज़र्स को कुछ नए AI फीचर्स का भी इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. ये घोषणा तीन महीने पहले की गई थी, जब मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना मीटिंग में Jio AI-Cloud वेलकम ऑफर के बारे में बताया था. आइए जानते हैं Jio AI-Cloud Welcome Offer के बारे में….
कुछ लोगों के पास पहुंचा मैसेज
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio ने कुछ लोगों को SMS भेजकर बताया है कि उन्हें एक नया ऑफर मिला है. इस ऑफर के तहत, JioCloud में 100GB का फ्री स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा, यूज़र्स AI मेमोरीज़, AI स्कैनर, और DigiLocker जैसे नए फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. Jio ने ये नया ऑफर कुछ लोगों को पहले से ही देना शुरू कर दिया है.
कुछ ही लोगों को मिली सुविधा
कुछ लोगों ने देखा है कि JioCloud में उनके पास 100GB से ज़्यादा स्टोरेज हो गया है. इसका मतलब है कि Jio कुछ लोगों को 100GB से ज़्यादा फ्री स्टोरेज दे रहा है. इन लोगों को कुछ नए AI फीचर्स का भी इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. हालांकि, ये सुविधा अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को मिल रही है.
AGM में हुई थी घोषणा
AGM के दौरान, मुकेश अंबानी ने एक बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि Jio के यूजर्स को 100GB का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. इस स्टोरेज में यूज़र्स अपनी तस्वीरें, वीडियो, और दूसरे डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं. इसके अलावा, Jio सस्ते दाम पर और ज़्यादा स्टोरेज भी देगा. इस नई सर्विस को दिवाली के आसपास शुरू किया जाएगा. इस सर्विस से सभी लोग आसानी से क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर पाएंगे.
Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/mukesh-ambani-reliance-jio-launch-cloud-storage-welcome-offer-100gb-free/2520668