Kannauj News: नया साफ्टवेयर बना सिरदर्द डाकघरों में कामकाज ठप

छिबरामऊ। डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए एक से चार अगस्त तक आईटी 2.0 लागू किया गया था। यह नया सॉफ्टवेयर अब डाककर्मियों के लिए सिरदर्द बन गया है। दो दिनों से सभी विभागीय कार्य ठप होने से उपभोक्ता गुरुवार को भी भटकते रहे।

लागू हुआ एडवांस सॉफ्टवेयर पहले ही दिन धोखा दे गया। इस तकनीकी चूक का असर सीधे आम जनता पर पड़ा। वहीं इससे लाखों रुपये के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। रक्षाबंधन पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाएं भाइयों को राखी भेजने के लिए डाकघर पहुंच रही हैं।

उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। इस संबंध में उप डाकपाल हंसराज प्रजापति ने बताया कि डाकघर में कई साल पुराने कंप्यूटर लगे हुए हैं। नए सॉफ्टवेयर के लिए नई तकनीकी के कंप्यूटर चाहिए। इसके लिए विभाग को उच्चाधिकारियों पत्र लिखा गया है। शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
कोरियर संचालक काट रहे चांदी : डाक विभाग में काम पूरी तरह से ठप होने के कारण रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों को राखियां भेजने के लिए बहनों की भीड़ कोरियर केंद्र पर लग रही है। बहनों की भीड़ देख संचालक मनमाने दाम वसूल रहे हैं। वहीं विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन भेजने के लिए भी युवक इधर-उधर भटक रहे हैं।

Source:-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kannauj/new-software-becomes-a-headache-work-in-post-offices-comes-to-a-standstill-kannauj-news-c-214-1-knj1008-135450-2025-08-07

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *