iPhone को Windows 11 से कनेक्ट करना आपके लिए हो सकता है खतरनाक, क्यों?

Window 11: माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले iPhone के लिए Phone Link फीचर जारी किया था. अब इस फीचर का इस्तेमाल हैकर्स iPhone के डेटा तक पहुंचने के लिए कर रहे हैं.

Window 11 iPhone Link: माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले ही विंडो 11 यूजर्स को एक नया फीचर दिया था जिसके तहत वह अपने iPhone को विंडो 11 के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और iPhone पर आने वाले मैसेज, कॉल आदि को डेस्कटॉप या लैपटॉप में देख सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट इसी तरह का फीचर एंड्रॉइड यूजर्स को भी देता है. लेकिन इस बीच ऐप के डेवलपर Certo Software ने ये बताया कि नए फोन लिंक अपडेट की वजह से साइबर क्रिमिनल्स या हैकर्स iPhone डेटा तक अपनी पहुंच बना सकते हैं और लोगों के डेटा को गलत तरह से यूज कर सकते हैं.

पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट ने Iphone फोन लिंक फीचर सभी विंडो 11 यूजर्स के लिए जारी किया था. इसके तहत विंडो यूजर्स डेस्कटॉप या लैपटॉप पर iMessage, कॉल्स आदि को देख सकते हैं. ये फीचर 39 भाषाओं और 85 अलग-अलग मार्किट में लॉन्च किया गया था.  

इस तरह हैक हो सकता है iPhone

एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर क्रिमिनल्स फोन लिंक ऐप को किसी भी iPhone के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और iPhone यूजर को इस बात की जरा भी भनक नहीं होगी. इस तरह वे अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर iPhone यूजर्स का सारा डेटा देख सकते हैं और iMessage पर आने वाले मैसेज, OTP और कॉन्टेक्ट्स को एक्सेस कर सकते हैं. रिपोर्ट में iPhone यूजर्स को ये सलाह दी गई है कि वे रेगुलर्ली अपने फोन कनेक्शन को चेक करते रहे कि ये किस्से कनेक्टेड है और कोई अननोन ब्लूटूथ पेयरिंग तो नहीं हुई है. यदि कोई अननोन डिवाइस दिखता है तो उसे डिलीट कर दें. रिपोर्ट में एक एडवाइस एपल को भी दी गई है जिसमें ये कहा गया है कि कंपनी को एक ऐसा फीचर लाना चाहिए जिससे जब iPhone ब्लूटूथ से कनेक्ट हो और इससे फाइल्स शेयर हो रही हों तो ये एक ग्रीन फ्लैश लाइट से इस बात का इंडिकेशन दें. ये फीचर iPhone में पहले से कैमरा और माइक्रोफोन के लिए मौजूद है.

आपका डेटा हैक न हो इसलिए ध्यानपूर्वक अपने iPhone को किस भी डिवाइस ले साथ कनेक्ट करें.

Source:-https://www.abplive.com/technology/connecting-iphone-to-window-11-using-phone-link-can-make-your-device-vulnerable-2413675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *