iOS 16.1.1 के साथ एपल का दावा है कि नए अपडेट को सुरक्षा फीचर्स और परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट के साथ रोलआउट किया गया है। वहीं macOS Ventura 13.0.1 अपडेट को दो सुरक्षा खामियों के लिए पैच के साथ जारी किया है।
एपल ने अपने नए आईओएस iOS 16 के लिए नए अपडेट iOS 16.1.1 को जारी कर दिया है। अभी हाल ही में कंपनी ने iOS 16.1 अपडेट को जारी किया था, जिसके बाद कई यूजर्स को स्क्रीन फ्रीज से लेकर विभिन्न एनीमेशन ग्लिच तक की समस्या का सामना करना पड़ा था। यानी नए अपडेट को किसी नए फीचर्स के साथ नहीं बल्कि पुराने अपडेट के बग को फिक्स करके जारी किया गया है। iOS 16.1.1 अपडेट के साथ iPadOS 16.1.1 और पहली बार macOS Ventura 13.0.1 को भी जारी किया गया है।
iOS 16.1.1 के साथ एपल का दावा है कि नए अपडेट को सुरक्षा फीचर्स और परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट के साथ रोलआउट किया गया है। वहीं macOS Ventura 13.0.1 अपडेट को दो सुरक्षा खामियों के लिए पैच के साथ जारी किया है, जो कि MacOS वेंचुरा पर चलने वाले मैकबुक पर व्यापक रूप से एरर का कारण बना था।
आईफोन में ऐसे डाउनलोड करें नया अपडेट
- सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं और फिर यहां से general settings ऑप्शन को टैप करें।
- यहां से software update ऑप्शन पर जाएं, यदि आपके डिवाइस के लिए अपडेट उपलब्ध हो गया होगा तो यहां पर latest software update available दिखाई देगा।
- अब यहां से आपको डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप करना है।
- अब अपने आईफोन का पासकोड डालें और टर्म और कंडीशन को ओके करें।
- अपने सिलेक्शन की पुष्टि करें और इंस्टॉलेशन को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन संकेतों का पालन करें।
- Source: https://www.amarujala.com/technology/tech-diary/ios-16-1-1-ipados-16-1-1-macos-ventura-13-0-1-updates-released-with-security-fixes