Instagram Notes में एड हुए 2 नए ऑप्शन, इस तरह करें यूज

Instagram: मेटा ने इंस्टाग्राम नोट्स में दो ऑप्शन एड किए हैं. अब यूजर और बेहतर तरीके से दूसरों से कम्युनिकेट कर सकते हैं.

Instagarm Notes Update: मेटा ने इंस्टाग्राम नोट्स में 2 नए ऑप्शन एड किए हैं. अब यूजर्स इंस्टाग्राम नोट में अपने मनपसंद गाने को सेट कर सकते हैं. साथ ही नोट में लिखें शब्दों को ट्रांसलेट कर अपनी भाषा में ये जान सकते हैं कि व्यक्ति ने क्या लिखा है. इंस्टाग्राम में नोट्स फीचर पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स 60 करेक्टर तक के नोट लिख सकते हैं. ये फीचर एक तरह से फॉलोअर्स को यूजर की अपडेट देता है. यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए अब कंपनी ने इसमें म्यूजिक का ऑप्शन भी जोड़ दिया है. नोट्स भी स्टोरी की तरह 24 घंटे तक चैट सेक्शन में टॉप पर दिखते हैं. यदि कोई आपके नोट पर रिप्लाई करता है तो ये आपको चैट सेक्शन में नजर आता है. 

सिर्फ इतने सेकंड के म्यूजिक क्लिप को कर पाएंगे एड 

मेटा के सीईओ मार्क जुकेरबर्ग ने बताया कि यूजर्स केवल 30 सेकंड तक के म्यूजिक क्लिप को नोट्स में एड कर पाएंगे. इसके साथ ही यूजर्स चाहें तो म्यूजिक के साथ टेक्स्ट नोट भी एड कर सकते हैं जिसमें इमोजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. नोट्स के अलावा कंपनी ने नोट्स ट्रांसलेशन फीचर भी रोलआउट किया है. इसकी मदद से यूजर्स नोट्स को ट्रांसलेट कर सकते हैं.  बता दें, ट्रांसलेशन फीचर कंपनी पहले से कमेंट्स और पोस्ट डिक्रिप्शन के लिए भी देती है. 

नोट्स के लिए दोनों ही ऑप्शन ग्लोबली रोलआउट हो चुके हैं जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स को मिलने लगेंगे. नए ऑप्शन को ट्राई करने के लिए आपको अपडेट मिलने के बाद चैट सेक्शन के टॉप में दिख रहे एड नोट के ऑप्शन में जाना होगा.   

पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक

बता दें, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ट्विटर के जैसा एक ऐप जल्द लॉन्च करने वाली है. इसमें लोग ट्विटर की तरह ट्वीट और उसे लाइक और री-ट्वीट कर पाएंगे. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि इस ऐप का नाम क्या होगा और ये कब तक रोलआउट होगा. इस बीच, मेटा ने पेड वेरिफिकेशन सर्विस भी भारत में भी शुरू कर दी है. अब यूजर्स पैसे देकर इंस्टाग्रम और फेसबुक पर ब्लू टिक पा सकते हैं. IOS और एंड्रॉइड पर चार्ज 699 रुपये है जबकि वेब के लिए चार्ज 599 रुपये है.

Source:-https://www.abplive.com/technology/meta-adds-music-and-translation-option-to-instagram-notes-here-is-how-to-use-2430971

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *