छह दोस्त अलग-अलग बाइक पर निकले थे। आस्था जितेंद्र की बाइक के पीछे बैठी थी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आस्था के परिजन भी कानपुर से इंदौर के लिए रवाना हो गए है। पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर में हुए सड़क हादसे में एक साफ्टवेयर इंजीनियर युवती को अपनी जान गंवाना पड़ी। वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिए जा रही थी। तभी तिल्लौर के समीप एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोस्त भी घायल हुआ है।
हादसे में मृत युवती का नाम आस्था पिता एस सिंह है। वह इंदौर में एक कंपनी में जाॅब करती थी। शाम को जाॅब खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक ट्रक सहित फरार हो गया। लोगों ने दोनो घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचा, लेकिन उपचार के दौरान आस्था की मौत हो गई। बाइक चला रहा रतलाम निवासी जितेंद्र भी गंभीर रुप से घायल है।
आस्था कानपुर के समीप अकबरपुर में रहने वाली है। उसके पिता किसान है। आस्था ने गुना के काॅलेज से इंजीनियरिंग की थी। इसके बाद आस्था की जाॅब इंदौर में लग गई थी। चार माह पहले ही वह इंदौर आईृृ थी और केसरबाग इलाके में रहने लगी थी। शनिवार रात को उसने दोस्तों के साथ ढाबे पर जाने का प्लान बनाया था।
छह दोस्त अलग-अलग बाइक पर निकले थे। आस्था जितेंद्र की बाइक के पीछे बैठी थी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आस्था के परिजन भी कानपुर से इंदौर के लिए रवाना हो गए है। पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक व चालक की तलाश शुरू कर दी है। आस्था के दूसरे साथी आगे निकल गए थे। इस कारण वे भी ट्रक का नंबर नोट नहीं कर पाए।
Source:- https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-news-software-engineer-girl-dies-in-a-truck-accident-in-indore-she-was-going-to-a-dhaba-with-friends-2025-07-20
