Hamirpur (Himachal) News: महीने बाद दो पोर्टेबल एक्सरे मशीन का सॉफ्टवेयर अपडेट

हमीरपुर। स्वास्थ्य विभाग ने एक माह बाद दो पोर्टेबल एक्सरे मशीनों का एआई सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया है। इससे टीबी की जांच के लिए करवाए जा रहे एक्सरों की संख्या बढ़ेगी।

दो पोर्टेबल एक्सरे मशीनों की सुविधा मिलने से टौणी देवी के साथ-साथ भोरंज और नादौन स्वास्थ्य खंड में भी एक्सरे शुरू कर दिए हैंं। पोर्टेबल एक्सरे मशीन खराब होने से भोरंज और नादौन में एक्सरे नहीं हो रहे थे।

मात्र टौणी देवी में एक्सरे करवाए जा रहे थे। इससे टीबी एक्सरे की प्रक्रिया धीमी गति से चली थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिसंबर 2024 में 100 दिन का टीबी मुक्त अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत करीब 51 हजार लोगों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ एक्सरे किए जाने थे।
स्क्रीनिंग तो संपन्न हो गई है, लेकिन अभी कई लोगों के एक्सरे होना बाकी हैं। समय पर एक्सरे पूर्ण नहीं होने के कारण इस अभियान को दिसंबर 2025 तक बढ़ाया गया है। जिले में करीब आठ स्वास्थ्य संस्थानों में टीबी जांच की सुविधा है। यहां पर टीबी मरीजों की जांच की जाती है। बावजूद इसके कई लोग जांच के लिए अस्पताल में जाने से कतराते हैं। इन लोगों की सुविधा के लिए पोर्टेबल एक्सरे मशीनों की सहायता से टीबी स्क्रीनिंग शुरू की गई। 

Source:-https://www.amarujala.com/himachal-pradesh/hamirpur-hp/software-update-of-two-portable-x-ray-machines-after-a-month-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-163055-2025-08-06

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *