Google Chrome: गूगल क्रोम के नए फीचर से आसान हो जाएगा सर्च करना! यूजर्स को मिलेगा एआई का फायदा

अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खास जानकारी सामने आई है। दरअसल, जल्द ही यूजर्स को सर्कल टू सर्च जैसा फीचर गूगल लैंस में मिल सकता है। जानिए क्या है इसकी पूरी जानकारी। 

आपने सर्कल टू सर्च फीचर का नाम सुना या पढ़ा होगा। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह फीचर काफी काम है, इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी विषय के बारे में उसकी फोटो के जरिए सर्च कर सकते हैं। ऐसे में अब गूगल क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन में भी यह फीचर आने वाला है। जी हां, यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई आधारित तकनीक पर काम करता है। 

डेस्कटॉप में मिलेगा सर्कल टू सर्च फीचर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेस्कटॉप वर्जन में इस फीचर को गूगल लैंस के साथ जोड़ा जाएगा। इस फीचर का बीटा वर्जन क्रोमबुक में पेश किया जाएगा। हाल के दिनों में इस फीचर को आईओएस डिवाइस के लिए पेश किया गया था। हालांकि, डेस्कटॉप पर इस फीचर को अगले साल जनवरी तक लाया जा सकता है। सर्कल टू सर्च फीचर के जरिए कुछ भी सर्च किया जा सकेगा। इस फीचर पर क्लिक करने के बाद एक अलग विंडो खुल जाएगी, इसके बाद जहां पर गूगल लैंस की मदद से एआई तकनीक का इस्तेमाल होगा। 

गूगल लैंस से कनेक्ट होगा नया फीचर!

रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि गूगल लैंस के जरिए इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फीचर का इंटरफेस लगभग एंड्रॉयड सिस्टम की तरह होगा। ऐसे में यूजर्स वेब पेज पर भी आसानी से ड्रैग करके कुछ भी सर्च कर सकेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में इस फीचर का नाम ड्रैग टू सर्च भी बताया जा रहा है। साथ ही इसका बीटा वर्जन भी पेश कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस फीचर को गूगल एड्रेस बार में बुकमार्क विकल्प के साथ दिया गया है। कई रिपोर्ट्स में सर्कल टू सर्च फीचर को एआई आधारित लॉकअप फीचर भी बताया जा रहा है। इसके अलावा गूगल कई अन्य फीचर्स पर भी काम कर रहा है। इसके अलावा गूगल लैंस में कई सारे फीचर्स को लाने की तैयारी है

Source : https://www.amarujala.com/technology/tech-diary/google-chrome-desktop-beta-circle-to-search-visual-lookup-lens-feature-2024-07-30?pageId=2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *