Flipkart, Amazon से नहीं, इन 3 प्लैटफॉर्म से खरीदें iPhone 14; थोक रेट पर मिलता है सामान

अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट ग्राहकों के लिए हर मौके पर सेल आयोजित करती हैं. लेकन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे प्लैटफॉर्म भी हैं, जिसके ज़रिए थोक रेट में सामान खरीदा जा सकता है.

ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी तेजी बढ़ रहा है. खासतौर पर फेस्टिवल सीज़न के मौके पर लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खूब शॉपिंग कर रहे हैं. अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट ग्राहकों के लिए हर मौके पर सेल आयोजित करती हैं. लेकन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे प्लैटफॉर्म भी हैं, जिसके ज़रिए थोक रेट में सामान खरीदा जा सकता है.

Blinkit:-तेजी से पॉपुलर हो रही कंपनी ब्लिंकिट भी सेल के लिए फोन उपलब्ध कराती है. अच्छी बात ये है कि ग्राहक यहां से आईफोन भी खरीद सकते हैं. अगर आप ऐपल की नई सीरीज़ को खरीदने की सोच रहे हैं तो ब्लिंकिट के ज़रिए आईफोन 14 सीरीज़ को सस्ते में घर ला सकते हैं, जिसके लिए ग्राहक को HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.

Shopclues:- शॉपक्लूज़ हमेशा कम दाम के प्रोडक्ट्स को लेकर चर्चा में रहता है. लेकिन बार इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी होते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि इसपर सामान नकली होते हैं, वहीं कंपनी का दावा है कि यहां मिलने वाला हर सामान ओरिजिनल होता है. यहां प्रोडक्ट्स को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाता है, और डिलिवरी भी दो दिन के अंदर हो जाती है.

Meesho:- लॉकडाउन के दौरान इस ऐप की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ गई थी, और अब लोग इस ऐप से खूब खरीदारी करने लगे हैं. यहां से यूज़र्स इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीद सकते हैं.

Source:https://hindi.news18.com/photogallery/tech/these-3-websites-will-help-you-to-shop-at-a-wholesale-rate-iphone-14-series-at-a-discount-meesho-shopclues-blinkit-aaaq-4726745-page-3.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *