Elon Musk की AI कंपनी ने निकाली ‘ड्रीम जॉब’ वैकेंसी, हर घंटे घर बैठे मिलेंगे ₹5000, बस करना होगा ये काम

Elon Musk की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI घर बैठे नौकरी दे रही है. इस जॉब के लिए आपको अच्छी अंग्रेजी लिखना आना चाहिए और रिसर्च स्किल्स अच्छी होनी चाहिए.

Elon Musk xAI Job: दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI नौकरी दे रही है. इससे आप घर बैठे हर घंटे पैसे कमा सकते हैं. कंपनी अपने कर्मचारियों को हर घंटे 5 हजार रुपये सैलरी देगी. इस जॉब के लिए आप नेटवर्किंग साइट LinkedIn में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. LinkedIn पर जॉब ड्रिस्क्रिप्शन भी दी गई है, जिसमें कई जानकारियां सामने आई हैं.

अच्छी अंग्रेजी लिखना प्राथमिकता

LinkedIn पर जॉब डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इस नौकरी के लिए आपको टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं चाहिए. यदि आप अच्छी अंग्रेजी लिखना जानते हैं या फिर आपकी रिसर्च स्किल्स अच्छी हैं तो ये आपके लिए ड्रीम जॉब हो सकती है. xAI ने AI ट्यूटर की नौकरी के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं.

कंपनी ने दी ये जानकारी

कंपनी ने बताया है कि इस जॉब में आपको AI को फिल्टर और लेबल्ड डाटा देना होगा. इन डाटा का इस्तेमाल AI की ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा ताकि वह बेहतर तरीके से समझ सकें. डेटा जमा करने के अलावा, आपको इसे ऑर्गनाइज भी करना होगा. बड़ी बात ये भी है कि आपको ये सुनिश्चित भी करना होगा कि डाटा की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. इस जॉब में अलग अलग तरीके से जानकारी निकालनी भी आनी चाहिए. वहीं, रिसर्च किए गए कंटेंट को आपको लेबल भी करना होगा.

टेक्निकल टीम के साथ मिलकर करना होगा काम

AI ट्यूटर को टेक्निकल टीम के साथ भी मिलकर भी काम करना होगा. डाटा लेबल करने के साथ साथ  कैटिगराइज करना होगा. इसके लिए कुछ सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं. साथ ही आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस बात की भी ट्रेनिंग देनी होगी कि प्रोसेस किए गए डाटा का मतलब क्या है. AI को ट्रेनिंग देते समय उसे कुछ टास्क देने होंगे और साइनमेंट लिखने होंगे  जिससे AI भाषा सीखने या फिर अच्छा टेक्स्ट लिखने में असरदार साबित हो सके. 

Source : https://www.abplive.com/technology/elon-musk-artificial-intelligence-company-xai-offering-ai-tutor-job-giving-5000-per-hour-check-details-2808926

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *