ChatGPT Down: ChatGPT ने भी मनाया आजादी का जश्न, अचानक हुआ ठप; फिर कंपनी का आया ऐसा बयान

chatgpt down: 15 August की रात अचानक चलते-चलते Chatgpt ठप हो गया. दुनिया भर के लोगों, जिनमें भारत के लोग भी शामिल हैं, उनको चैटजीपीटी इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही थी.
chatgpt down globally: कल रात चैटजीपीटी काफी थोड़ी देर के लिए काम बंद हो गया था, लेकिन अब ठीक हो गया है. दुनिया भर के लोगों, जिनमें भारत के लोग भी शामिल हैं, उनको चैटजीपीटी इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही थी. कंपनी ने बताया है कि अब समस्या ठीक हो गई है. कल रात चैटजीपीटी को कई लोग इस्तेमाल नहीं कर सके. लोगों ने एक्स पर जाकर अपनी परेशानी रखी, जिसके बाद ओपनएआई ने 

ओपनएआई ने बताया कि सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 9 बजकर 23 मिनट तक उनके असिस्टेंट्स एपीआई पर कोई भी काम नहीं हो पा रहा था. ओपनएआई के प्लेग्राउंड में भी असिस्टेंट्स काम नहीं कर रहे थे. लेकिन अब ये समस्या ठीक हो गई है.

दुनिया भर में होने वाली वेबसाइट की दिक्कतों को दिखाने वाली एक वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी बताया कि चैटजीपीटी में दिक्कत आने की बहुत सारी शिकायतें आई हैं. इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा दिक्कत रात करीब साढ़े नौ बजे हुई, जब करीब 470 शिकायतें मिलीं. इनमें से 80% लोगों को चैटजीपीटी इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई, 17% लोगों को वेबसाइट में दिक्कत हुई और 3% लोगों को चैटजीपीटी ऐप में दिक्कत हुई.

ओपनएआई ने इस दिक्कत को माना है. सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर उन्होंने बताया कि ‘हम जांच कर रहे हैं – हम अभी चैटजीपीटी में बहुत सारी गलतियां होने की वजह पता कर रहे हैं.’ 

यूजर्स ने एक्स पर मचाया बवाल

एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लोगों ने बताया कि चैटजीपीटी काम नहीं कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘सब लोग ये देखने के लिए एक्स पर आ रहे हैं कि क्या चैटजीपीटी बंद हुआ है. #ChatGPTDown’ एक और व्यक्ति ने वेबसाइट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘मैं सिर्फ यह देख रहा हूं कि लोग कैसे #ChatGPTDown हैशटैग लगाकर अपनी ही जानकारी ऑनलाइन डाल रहे हैं.’ एक और व्यक्ति ने एक्स पर लिखा,

Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/chatgpt-down-globally-indian-users-unable-to-use-ai-openai-reacts/2386389

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *