Burhanpur: ‘दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखें’, शराब की दुकान के पास लगा बैनर, फिर…

Burhanpur News: बुरहानपुर की जिलाधिकारी भव्या मित्तल को जब पता चला तो उन्होंने आबकारी विभाग को शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 

Madhya Pradesh News: अक्‍सर मजाक में कहते हैं कि शराब पीने के बाद कई लोग अंग्रेजी में बोलना शुरू कर देते हैं. मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक शराब के कारोबारी ने इस बात को सीरियस ले लिया. उसने इसको अपनी दुकान में बिक्री बढ़ाने की तरकीब में बदलने की कोशिश की. लिहाजा उसने बुरहानपुर जिले के नाचनखेड़ा में अपनी दुकान के पास एक बैनर लगाया, जिस पर लिखा था, ”दिनहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखें”. 

संदेश के नीचे एक तीर शराब की दुकान की ओर इशारा कर रहा था. उसका मकसद शराब पीने के बाद लोगों की अधिक भावुक हो जाने की सामान्य प्रवृत्ति को अपने बिजनेस से जोड़कर बिक्री बढ़ाना था. इसलिए ही उसने अंग्रेजी में बोलने की योग्‍यता विकसित करने का दावा करते हुए बैनर लगाया.

हालांकि ये तो पता नहीं चल सका कि पोस्टर ने शराब की बिक्री को नयी ऊंचाई पर पहुंचाया या नहीं लेकिन इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके चलते दुकान मालिक को उपहास और आलोचना का सामना करना पड़ा.

अधिकारियों के मुताबिक पूरा मामला शनिवार को जिला प्रशासन के पास भी पहुंचा. 

बुरहानपुर की जिलाधिकारी भव्या मित्तल को जब पता चला तो उन्होंने आबकारी विभाग को शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके बाद आबकारी अधिकारियों ने दुकान के लाइसेंस धारक को नोटिस जारी किया. 

अधिकारियों ने बताया कि दुकान के मालिक के जवाब को असंतोषजनक बताते हुए अधिकारियों ने शराब लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया.

Source ; https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-burhanpur-liquor-shop-ad-goes-viral/2357993

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *