Apple को इस कंपनी से लगा झटका! लाई iPhone 15 जैसा डिजाइन वाला फोन, कीमत भी सिर्फ इतनी

ZTE Axon 50 Lite लॉन्च हो गया है, जो बिल्कुल iPhone जैसा लगता है. इसके पीछे का मॉड्यूल iPhone 14 Pro की याद दिलाता है. फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और स्लिम डिजाइन के साथ आता है. आइए जानते हैं ZTE Axon 50 Lite की कीमत और फीचर्स…

ZTE ने मेक्सिको में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो बिल्कुल iPhone की तरह लगता है. इसका नाम ZTE Axon 50 Lite है. बता दें, ZTE Axon 50 Ultra पहले ही मार्केट में आ चुका है. यह Axon 50 सीरीज का दूसरा फोन है, जिसकी घोषणा इसी साल चीन में की गई थी. ZTE Axon 50 Lite एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और स्लिम डिजाइन के साथ आता है. आइए जानते हैं ZTE Axon 50 Lite की कीमत और फीचर्स…

ZTE Axon 50 Lite specifications 

ZTE Axon 50 Lite एक 6.6-इंच IPS LCD पैनल के साथ आता है, जिसमें टियरड्रॉप नॉच है. इस डिस्प्ले में 2408 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन है और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है, जिससे आपको ब्राइटर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. 

ZTE Axon 50 Lite Camera

Axon 50 Lite में 8MP का सेल्फी कैमरा है, जो आपको अच्छी तस्वीरें और सेल्फी फोटोग्राफी का मजा देता है. इसके रियर शेल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ ही, आपको मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए 2MP कैमरों की एक जोड़ी भी मिलती है. इस ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है और यह आईफोन पर उपलब्ध कैमरा ऐरे के समान दिखता है.

ZTE Axon 50 Lite Battery

ZTE Axon 50 Lite में एक अननोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 1.6GHz की गति पर काम करता है. इसके साथ, फोन 4 जीबी रैम के साथ आता है, जिसके साथ 10 जीबी की वर्चुअल रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है, जो आपको बेहतरीन स्टोरेज और मल्टिटास्किंग क्षमता प्रदान करता है. डिवाइस के अंदर 5,000mAh की बैटरी है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

ZTE Axon 50 Lite Price

ZTE Axon 50 Lite मेक्सिको में लॉन्च होने के लिए तैयार है और इसकी कीमत MXN 4299 (लगभग 21 हजार रुपये) के आसपास होने की उम्मीद है. इसे विभिन्न रंगों में उपलब्ध किया जाएगा, जैसे कि ग्रीन, ब्लैक और पर्पल.

Source: https://zeenews.india.com/hindi/technology/zte-launched-zte-axon-50-lite-look-like-iphone-design-price-specifications/1856646

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *