Apple TV App For Android Users: एप्पल एक ऐसा ऐप बना रहा है जो खासतौर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए होगा. इस ऐप से आप एंड्रॉयड स्मार्टफन पर एप्पल टीवी देख पाएंगे. अभी तक एप्पल टीवी सिर्फ उन्हीं डिवाइस पर चलता था जो खुद एप्पल बनाती है.
Apple News: अब आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भी Apple TV ऐप का मजा ले सकेंगे. खबरों के मुताबिक एप्पल एक ऐसा ऐप बना रहा है जो खासतौर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए होगा. इस ऐप से आप एंड्रॉयड स्मार्टफन पर एप्पल टीवी देख पाएंगे. अभी तक एप्पल टीवी सिर्फ उन्हीं डिवाइस पर चलता था जो खुद एप्पल बनाती है. ये खबर इसलिए खास है क्योंकि एप्पल आमतौर पर अपने ऐप्स को सिर्फ अपने डिवाइस पर ही चलाने देता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
ऐसा लगता है कि एप्पल जल्द ही एंड्रॉयड के लिए Apple TV ऐप लॉन्च कर सकती है. हालांकि, एप्पल ने अभी तक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एप्पल टीवी ऐप लाने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने एंड्रॉयड ऐप बनाने के लिए इंजीनियरों को हायर करने का ऐड दिया है.
दूसरी स्ट्रीमिंग सेवाओं को टक्कर देता है ये ऐप
एप्पल टीवी ऐप पर आप कई तरह की चीजे देख सकते हैं. Apple TV पर यूजर्स को कई तरह का एंटरटेनमेंट कंटेंट मिलता है. इसमें सीरीज, फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज शामिल हैं. ये ऐप Netflix, Disney+ और Amazon Prime जैसी दूसरी स्ट्रीमिंग सेवाओं को टक्कर देता है.
Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन
भारत में Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन लगभग 99 रुपये प्रति महीने का है. साथ ही आप 7 दिन के लिए फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने हाल ही में कोई नया आईफोन, आईपैड या मैकबुक खरीदा है तो आपको तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल सकता है.
Apple TV+ को आप अमेजन फायर स्टिक, प्लेस्टेशन, एक्सबॉक्स, गूगल टीवी, सैमसंग स्मार्ट टीवी, एलजी स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइस पर भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप tv.apple.com/in पर जाकर भी इसे वेबसाइट पर देख सकते हैं. एप्पल ने पहले भी ऐसा किया था. साल 2015 में एप्पल म्यूजिक ऐप सिर्फ आईओएस पर ही चलता था, लेकिन बाद में उसी साल इसे एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध करा दिया गया था.
Source: https://zeenews.india.com/hindi/technology/apple-tv-app-may-be-launch-for-android-users-report-suggests/2272892