सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है जिसके मुताबिक किसी भी AI टूल के लिए सरकार से इजाजत लेनी होगी, हालांकि सरकार की यह एडवाइजरी सभी कंपनियों के लिए एक समान नहीं होगी।
सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है जिसके मुताबिक किसी भी AI टूल के लिए सरकार से इजाजत लेनी होगी, हालांकि सरकार की यह एडवाइजरी सभी कंपनियों के लिए एक समान नहीं होगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि AI की नई एडवाइजरी सिर्फ बड़ी टेक कंपनियों के लिए है, ना कि छोटे-मोटे स्टार्टअप के लिए है। AI के लिए एडवाइजरी की जरूरत तब महसूस हुई जब हाल ही में गूगल ने AI टूल जेमिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था। सरकार की ओर से कहा गया है कि टेक कंपनियों को AI की नई एडवाइजरी के अनुसार ही काम करना होगा। ऐसा ना करने पर टेक कंपनियों पर आपराधिक मुकदमा होगा।
क्या है एआई को लेकर एडवाइजरी?
नई एडवाइजरी के मुताबिक सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि एआई मॉडल, बड़े भाषा मॉडल, जेनरेटिव एआई, सॉफ्टवेयर या एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हुए किसी भी गलत सामग्री को इंटरनेट पर प्रसारित करने की अनुमति नहीं देनी है।
किसी भी गैर-भरोसेमंद एआई टूल का इस्तेमाल भारतीय इंटरनेट पर नहीं होगा। इसके अलावा किसी भी टूल को पब्लिश करने से पहले उसकी कायदे से टेस्टिंग होनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी टूल को लॉन्च करने से पहले सरकार से इजाजत लेनी होगी।
SOURCE : https://www.amarujala.com/technology/tech-diary/ai-advisory-applicable-on-big-platforms-not-on-start-ups-says-mos-it-chandrasekhar-2024-03-04