Noida News: सॉफ्टवेयर डेवलपर से 69.73 लाख की ठगी

नोएडा। सोशल मीडिया पर लिंक पर क्लिक करना सॉफ्टवेयर डेवलपर को भारी पड़ गया। साइबर जालसाजों ने लिंक डाला हुआ था, जिस पर क्लिक करने के बाद वह सोशल नेटवर्किंग ग्रुप में जुड़ गया।
निवेश पर मुनाफे का लालच देकर 69.73 लाख रुपये ठग लिए गए। सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी निवासी जय राज रात्रा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। जिन अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए गए, उसकी डिटेल निकाली जा रही है। साथ ही उन्हें फ्रीज कराने की कार्रवाई भी शुरू की गई है। पीड़ित के अनुसार उन्हें सोशल मीडिया पर एक लिंक मिला था। इस पर क्लिक करने पर वह ग्रुप में जुड़ गए। इसमें उन्हें एपीके फाइल से एक एप इंस्टॉल करवाकर उनका अकाउंट बनवाया। उसी से उन्होंने आईपीओ, ओवर द काउंट शेयर में निवेश के नाम पर रुपये लेना शुरू किया। शुरुआत में उन्हें कुछ रिटर्न दिया गया, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया।

Source:- https://www.amarujala.com/delhi-ncr/noida/software-developer-duped-of-rs-6973-lakh-noida-news-c-1-gnd1002-3216652-2025-07-27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *