IRCTC पर टिकट बुक करना हुआ और भी आसान, सिर्फ बोलकर बन जाएगा काम

IRCTC पर टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट AskDisha 2.0 को शामिल किया है। इसकी मदद से यात्री बिना टाइप किए, सिर्फ बोलकर अपनी रेल टिकट बुक कर सकते हैं। यह एआई चैटबॉट यात्रा विवरण जैसे स्टेशन, तारीख और क्लास पूछकर उपलब्ध ट्रेनें दिखाता है, जिसके बाद यात्री चयन कर भुगतान कर सकते हैं। 

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा IRCTC प्लेटफॉर्म पर मिलती है। IRCTC से टिकट बुक करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे एआई का इस्तेमाल कर रही है। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए IRCTC में वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट AskDisha 2.0 को शामिल किया गया है। इसकी मदद से यात्री बिना टाइप किए सिर्फ बोलकर अपनी टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यहां हम आपको आईआरसीटीसी की इस नए फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

बिना टाइप किए कैसे बुक करें रेल टिकट

इंडियन रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC में AskDisha 2.0 नाम से एआई वॉइस असिस्टेंट एड किया है। इसकी मदद से यात्रियों को बिना टाइप किए बोलकर टिकट बुक करने की सुविधा मिलती हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

  • स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में IRCTC की वेबसाइट या ऐप ओपन करनी होगी।
  • स्टेप 2. होम स्क्रीन पर आपको AskDISHA का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके आइकन पर टैप करें।
  • स्टेप 3. AskDISHA पर क्लिक करने के बाद आपको Ticket Book कहना होगा यह चैटबॉट आपके यात्रा की डिटेल पूछेगा। इसमें आपको सोर्स स्टेशन, डेस्टिनेशन स्टेशन, यात्रा की तारीख और रेल क्लास जैसे स्लीपर, चेयर कार, एसी चेयर कार, सेकेंड एसी, थर्ड एसी और फर्स्ट क्लास जैसी जानकारी पूछेगा।
  • स्टेप 4. आपके द्वारा बताई सभी जानकारी के आधार पर यह चैटबॉट आपको उपलब्ध सभी ट्रेनों की लिस्ट, टाइमिंग और सीट की डिटेल दिखाएगा।
  • स्टेप 5. अब आपको ट्रेन, क्लास और सीट सलेक्ट करनी होगी। यह चैटबॉट आपके द्वारा दी जानकारी वेरिफाई करवाएगा।
  • स्टेप 6. जैसे ही आप जानकारी वेरिफाई कर देंगे तो आपके सामने पेमेंट पेज खुल जाएगा, पेमेंट कंप्लीट होने पर टिकट बुक हो जाएगी और आपको पीएनआर नंबर मिल जाएगा।

इस तरह आप IRCTC के वर्चुअल चैटबॉट AskDisha 2.0 के जरिए बोलकर अपनी टिकट बुक कर पाएंगे। यह टिकट आपको मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी मिल जाएगी, जिसे आप यात्रा के दौरान टीटी के दिखा सकते हैं।

Source : https://www.jagran.com/technology/tech-guide-irctc-train-booking-now-book-train-ticket-without-typing-with-askdisha-2-ai-chatbot-40002147.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *