1 टन या 1.5 टन किस कैपेसिटी का AC खरीदना रहेगा सही, किससे बचेगी बिजली और मिलेगी जबरदस्त कूलिंग?

1-टन और 1.5-टन AC के बीच चुनाव आसान लग सकता है लेकिन गलत डिसीजन से कूलिंग खराब हो सकती है बिजली बिल बढ़ सकता है या बार-बार ब्रेकडाउन की नौबत आ सकती है। सही चॉइस सिर्फ कमरे के साइज से नहीं बल्कि हीट लोड सनलाइट एक्सपोजर और ऑक्यूपेंसी जैसे फैक्टर्स पर भी डिपेंड करती है। तो आपके लिए कौन सा सही है? आइए समझते हैं।

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एयर कंडीशनर (AC) खरीदते समय सही टन का चुनाव करना एफिशिएंट कूलिंग और एनर्जी सेविंग के लिए बेहद जरूरी होता है। ज्यादातर सामान्य घरों में 1-टन और 1.5-टन का ही A C खरीदा जाता है। हालांकि, इनके बीच का चॉइस कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे कमरे का साइज, क्लाइमेट और यूज पैटर्न। ऐसे में आइए समझते हैं कि आपके लिए दोनों में से कौन सा सही रहेगा।

टन को समझें

A C का टन उसकी कूलिंग कैपेसिटी को दिखाता है। 1 टन कूलिंग का मतलब है कि AC हर घंटे 12,000 BTUs (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) हीट को हटा सकता है, जबकि 1.5-टन AC हर घंटे 18,000 BTUs हीट हटाने में सक्षम है।

जरूरी फैक्टर्स

कमरे का साइज

  • 1-टन AC 120 sq. ft. तक के कमरों (जैसे छोटे बेडरूम या स्टडी रूम) के लिए सही है।
  • 1.5-टन AC 120-180 sq. ft. के बीच के कमरों (जैसे मीडियम साइज के बेडरूम या लिविंग रूम) के लिए आइडियल है।

यह विडियो भी देखें

https://youtube.com/watch?v=Jz1Sk20cvSk%3Fenablejsapi%3D1%26origin%3Dhttps%253A%252F%252Fwww.jagran.com

कमरे में हीट लोड

  • अगर कमरे में डायरेक्ट सनलाइट आती है, ग्लास विंडोज हैं या यह टॉप फ्लोर पर है, तो यह ज्यादा हीट सोखेगा। ऐसे मामलों में ज्यादा टन वाले AC (1.5 टन) की सलाह दी जाती है।
  • अगर कमरे में अच्छी इंसुलेशन है और सनलाइट एक्सपोजर कम है, तो 1-टन AC काफी हो सकता है।

रहने वालों की संख्या

ज्यादा लोग मतलब ज्यादा बॉडी हीट। अगर कमरे में नियमित रूप से 2-3 से ज्यादा लोग रहते हैं, तो 1.5 टन पर विचार करें।

कमरे में अप्लायंसेज

TV, कंप्यूटर और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रिकल डिवाइसेज एक्स्ट्रा हीट पैदा करते हैं। अगर कमरे में कई डिवाइसेज हैं, तो हायर कैपेसिटी AC बेहतर ऑप्शन है।

पावर कंजम्प्शन और कॉस्ट

  • 1-टन AC कम बिजली खाता है और अगर यह आपकी कूलिंग जरूरतों को पूरा करता है तो ज्यादा एनर्जी-एफिशिएंट है।
  • 1.5-टन AC तेजी से कूलिंग करता है, लेकिन ज्यादा पावर कंज्यूम करता है। हालांकि, अगर 1-टन A C को ओवरवर्क करना पड़े, तो यह भी ज्यादा एनर्जी खा सकता है और जल्दी खराब हो सकता है।

फाइनल रिकमेंडेशन

अगर आपका कमरा 120 sq. ft. के आसपास है, तो एफिशिएंसी के लिए 1 टन चुन सकते हैं। लेकिन अगर कमरा 130-150 sq. ft. का है या हीट एक्सपोजर ज्यादा है, तो 1.5-टन AC में इन्वेस्ट करना बेहतर कूलिंग और लॉन्ग-टर्म एफिशिएंसी सुनिश्चित करेगा।

Source : https://www.jagran.com/technology/tech-guide-is-it-better-to-buy-1-ton-or-1-5-ton-ac-check-guide-23900280.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *