WhatsApp Account Delete Process: व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाना आसान काम है. आप दो मिनट में व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं. लेकिन, अगर आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करना हो तो क्या करें. आज हम आपको इसी का प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सएप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए इसका यूज किया जाता है. व्हाट्सएप का यूज करने के लोगों को ऐप में अपना अकाउंट बनाना होता है. व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाना आसान काम है. आप दो मिनट में व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं. लेकिन, अगर आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करना हो तो क्या करें. आज हम आपको इसी का प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
WhatsApp अकाउंट
व्हाट्सएप पर कई बार लोगों को अनजान व्यक्ति ग्रुप्स में जोड़ लेते हैं या अनजान लोगों से आने वाले मैसेज से वे परेशान हो जाते हैं. अगर आप भी इससे परेशान हो गए हैं और अपने व्हाट्सएप अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो परेशान मत होइए. आज हम आपको इसका तरीका बताते हैं.
WhatsApp अकाउंट को डिलीट करने का तरीका
1. WhatsApp खोलें – सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें.
2. होम स्क्रीन – फिर होम स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दाएं कोने पर तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.
3. पॉप-अप मेन्यू – इसके बाद स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. आप यहां Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. यहां क्लिक करें – इसके बाद Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. ऑप्शन – फिर Delete Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. नंबर डालें – यहां आपने जिस नंबर से व्हाट्सएप चला रहे हैं वो नंबर डालें. ध्यान रखें कि नंबर के आगे देश का कोड भी लगाना होगा.
7. कन्फर्म करें – आखिर में “Delete my account” पर क्लिक करके कन्फर्म करें.
8. डिलीट – इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो जाएगा.
Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/tech-tips-to-delete-whatsapp-account-easy-process/2678430