Ola-Uber का गजब खेल! एप्पल-एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वसूला अलग किराया, अब सरकार ने भेजा नोटिस

करीब एक माह पहले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा था कि एक ही सवारी के लिए एंड्रॉयड डिवाइस और आईफोन पर एक साथ प्रदर्शित किराए में असमानता प्रथम दृष्टया अनुचित व्यापार व्यवहार प्रतीत होता है।

ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनियों- ओला और उबर को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने एप्पल यूजर्स के लिए अलग और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलग किराया वसूलने के एक मामले में नोटिस भेजा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर भारत में ग्राहकों से उनके मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर अलग-अलग दरें वसूलने के आरोप में दोनों कंपनियों से जवाब मांगा है।

केंद्रीय मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश

खबर के मुताबिक, करीब एक माह पहले उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा था कि एक ही सवारी के लिए एंड्रॉयड डिवाइस और आईफोन पर एक साथ प्रदर्शित किराए में असमानता प्रथम दृष्टया अनुचित व्यापार व्यवहार प्रतीत होता है। केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण से इसकी जांच करने को कहा था। साथ ही यह भी पता लगाने के लिए कहा था कि क्या खाद्य वितरण और ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप अलग-अलग मूल्य निर्धारण का अभ्यास कर रहे हैं।

उबर ने कहा-हम ऐसा नहीं करते

इस मामले में उबर ने कहा है कि हम सवार के फोन निर्माता के आधार पर कीमतें निर्धारित नहीं करते हैं। हम किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए सीसीपीए के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। केंद्रीय मंत्री ने बीते बुधवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्री विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। इसमें उन्हें इस मामले सहित उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए हाल ही में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई।

सोशल मीडिया पर यूजर ने लगाया था आरोप

खबर के मुताबिक, इससे पहले, बताया गया कि एक सोशल मीडिया यूजर ने आरोप लगाया था कि उबर एंड्रॉयड यूजर्स के मुकाबले एप्पल आईफोन यूजर्स से ज्यादा किराया वसूलता है। इस दावे को ऑनलाइन शेयर की गई एक तस्वीर से भरपूर सपोर्ट मिला। इसमें उबर ऑटो की एक ही पैसेंजर्स के लिए अलग-अलग दरों वाले दो अलग-अलग मोबाइल फोन दिखाए गए। फोटो में एंड्रॉयड डिवाइस पर किराया ₹290.79 दिखाया गया है, जबकि एप्पल आईफोन पर समान यात्रा के लिए ₹342.47 का अधिक शुल्क दिखाया गया है।

Source : https://www.indiatv.in/paisa/auto/government-sent-notice-to-ola-and-uber-over-differential-fare-for-apple-android-users-2025-01-24-1107747

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *