इस देश ने TikTok पर लगाया 1 करोड़ डॉलर का जुर्माना, तीन किशोरों की मौत के बाद बढ़ी मुश्किलें

TikTok Fine: टिकटॉक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस ऐप को भारत समेत दुनिया के कई देशों में पहले से बैन किया जा चुका है. अब इस ऐप पर एक और देश ने सख्त कार्रवाई की है. ऐप पर 1 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. 

वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस ऐप को भारत समेत दुनिया के कई देशों में पहले से बैन किया जा चुका है. अब इस ऐप पर वेनेजुएला ने भी सख्त कार्रवाई की है. वेनेजुएला की सर्वोच्च अदालत ने सोमवार को टिकटॉक पर 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया. टिकटॉक के खिलाफ यह कार्रवाई एक ऑनलाइन चैलेंज को पूरा करने में तीन किशोरों की मौत के बाद हुई है. 

अदालत ने दिया आदेश 
टिकटॉक की पेरेंट कंपनी चीन की ByteDance है. वेनेजुएला की अदालत ने बाइटडांस को देश में कार्यालय खोलने का आदेश दिया गया है और जुर्माना भरने के लिए आठ दिन का समय दिया गया है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी. डेमेलियो ने आगे कहा कि “इस पैसे से टिकटॉक विक्टिम फंड बनाया जाएगा, जिससे यूजर्स को होने वाले साइकोलॉजिकल, इमोशनल और फिजिकल डैमैज की भरपाई की जाएगी.” 

कंपनी ने अदालत को बताया कि वह “मामले की गंभीरता को समझती है.” वेनेजुएला के अधिकारियों के मुताबिक सोशल मीडिया चैलेंज के बाद रासायनिक पदार्थों का सेवन करने से देश भर के स्कूलों में तीन किशोरों की मौत हो गई और 200 नशा में पाए गए. 

ऐप पर ऑनलाइन चैलेंज 
टिकटॉक बहुत ही पॉपुलप वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. खासकर यंगस्टर्स इसे काफी पसंद करते हैं. इसकी पॉपुलैरिटी का बड़ा कारण इसके ऑनलाइन चैलेंज हैं, जिसमें यूजर्स को डांस, हंसी-मजाक या गेम दिखाने वाले वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया जाता हैं. कभी-कभी यह वीडियो वायरल हो जाते हैं. ऐप पर खतरनाक चैलेंज वाले वीडियो प्रसारित करने और यूजर्स को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, टिकटॉक की ऑफिशियल पॉलिसी खुद को नुकसान पहुंचाने और सुसाइड वाले वीडियो को प्रमोट करने से रोकती है.

sourcehttps://zeenews.india.com/hindi/technology/venezuela-fined-tiktok-1-crore-dollar-after-online-challenge-killed-3-children/2582022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *