X Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. इस लिस्ट में सेलिब्रटी, नेता, बिजनेसमैन से लेकर आम आदमी तक इस्तेमाल करता है.
एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में एलन मस्क के इसके खरीदने के बाद इसका नाम X रखा गया. एलन मस्क समय समय पर नए फीचर्स लाते रहते हैं. इसी बीच मस्क ने एक्स यूजर्स को एक सलाह दी है.
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स को अपने पोस्ट्स में ज्यादा बोल्ड फॉन्ट का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है.
उन्होंने कहा कि ऐसे पोस्ट्स अब मेन टाइमलाइन पर नहीं दिखाए जाएंगे.
मस्क ने बताया कि बोल्ड फॉन्ट फीचर यूजर्स को अपने मैसेज के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने की सुविधा देता है.
अगर इसकी जरूरत पड़े तब ही इसका इस्तेमाल किया जाए. अगर इसका ज्यादा इस्तेमाल किया गया तो ये पोस्ट के आकर्षण को कम कर सकता है.
बता दें कि ये बदलाव तुरंत प्रभावी होगा. इसका मतलब है कि बोल्ड में फॉर्मेट किया गया कोई भी टेक्स्ट मेन फीड पर सीधे देखने के लिए छिपा दिया जाएगा.
यूजर्स को अब बोल्ड टेक्स्ट देखने के लिए व्यक्तिगत पोस्ट्स पर क्लिक करना होगा.
ये अपडेट वेब यूजर्स के साथ साथ Android ऐप्स यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
Source : https://www.abplive.com/photo-gallery/technology/elon-musk-announced-to-stop-using-bold-fonts-in-main-time-line-to-x-users-2795997