इस फेस्टिव सीजन व्‍यापारी होंगे मालामाल! 3 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा ट्रेड, कितनी होगी बढ़ोती-क्‍या है इसकी वजह? जानें

इस फेस्टिव सीजन करीब 60 करोड़ ग्राहकों के द्वारा तीन लाख करोड़ की शॉपिंग करने का उम्‍मीद जताई जा रही है. त्‍योहारों का सीजन रक्षाबंधन से शुरू हुआ है जो छठ पूजा के बाद तुलसी पूजा तक चलेगा. कोरोना महामारी से उबरने के कारण इस बार व्‍यापारी भी त्‍योहारों को लेकर उत्‍साहित हैं.

नई दिल्‍ली. देश में इन दिनों फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. तमाम बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म भारी डिस्‍काउंट के साथ लोगों को खरीदारी की अच्‍छी डील दे रहे हैं. दिल्‍ली सहित देश भर के बाजारों में भी इन दिनों रौनक साफ देखने को मिल रही है. कोविड-19 के प्रकोप के बाद यह पहला मौका है जब देश भर में त्यौहारों को लेकर सभी लोग बड़े उत्साहित हैं. बाजारों में चहल पहल देखी जा सकती है. दावा किया जा रहा है कि इस फेस्टिव सीजन कुल व्‍यापार तीन लाख करोड़ तक हो सकता है. बीते साल रक्षाबंधन के बाद शुरू हुए त्‍योहारों के सीजन के दौरान कुल 2.5 करोड़ रुपये का व्‍यापार हुआ था. इसमें करीब 17 प्रतिशत की बढ़त इस बार हो सकती है.

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक रिटेलर्स और होलसेलर्स की एसोसिएशन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस बार व्‍यापारियों ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए बड़े स्‍तर पर लोगों को सामान उपलब्‍ध कराने की तैयारी की है. बताया गया कि रक्षा बंधन से ही त्‍योहारों का सीजन शुरू हो गया है, जो दिवाली के बाद तुलसी पूजा तक चलेगा. इसी बीच 15 अक्‍टूबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. इसके बाद दुर्गा पूजा, दशहरा, करवाचौथ, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन, भाई दूज और छठ पूजा जैसे बड़े त्‍योहार आने हैं.

50 हजार करोड़ का अतिरिक्‍त व्‍यापार
CAIT ने दावा किया कि यह फेस्टिव सीजन बीते साल के मुकाबले और बढ़ा होने वाला है. इस साल 2022 के मुकाबल 50 हजार करोड़ का अतिरिक्‍त व्‍यापार होने की उम्‍मीद जताई गई. कहा गया कि बीते साल 2.5 लाख करोड़ के मुकाबले इस साल दिवाली सेल के दौरान कुल व्‍यापार का आंकड़ा तीन लाख करोड़ तक भी पहुंच सकता है.

60 करोड़ ग्राहक करेंगे खरीदारी
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हर साल फेस्टिव सीजन में देश भर के बाजारों में करीब 60 करोड़ ग्राहक पहुंचते हैं. प्रति ग्राहक का खर्च पांच हजार रुपये भी जोड़ लिया जाए तो यह तीन लाख करोड़ के करीब पहुंचता है. देश कोविड-19 के संकट से पूरी तरह उबर चुका है. त्‍योहारों के सीजन को लोग शुभ मानते हैं. इसे समृद्धि का प्रतीक समझते हुए वो बाजारों में आकर खरीदारी करते हैं. वो फर्नीचर से लेकर इलेक्‍ट्रॉनिक सामान, कपड़े ज्‍वेलरी, बर्तन व सजावट का समान आदि खरीदते हैं.

Source : https://hindi.news18.com/news/delhi-ncr/festive-season-traders-expecting-whopping-3-lakh-crore-trade-as-country-has-come-out-of-coronavirus-pandemic-7746736.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *