Twitter Suspended Account: ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) लगातार बदलाव कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर सस्पेंड अकाउंट के लिए ‘सामान्य माफी’ की घोषणा की.
Twitter Suspended Account: एलन मस्क ने ट्विटर पर बैन अकाउंट वाले यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब मस्क सस्पेंड हुए अकाउंट फिर से शुरू किए जाएंगे. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित अकाउंट को माफी देकर उनकी बहाली भी शुरू की जाएगी. ये फैसला लेने के पहले मस्क ने पोल करके लोगों से अपनी राय मांगी थी. 24 नवंबर को मस्क ने एक पोल क्रिएट किया था. जिसमें पूछा गया था क्या ट्विटर को निलंबित अकाउंट को ‘सामान्य माफी’ देनी चाहिए. इस पर 72.4% लोगों ने ने हां में जवाब दिया.
पोल में लिया गया फैसला
मस्क ने ट्वीट कर लोगों को अपनी ने राय देने को कहा था. पोल के बाद मस्क ने एक अन्य ट्वीट कर कहा… ‘माफी’ अगले सप्ताह से शुरू हो रही है. वोक्स पॉपुली, वोक्स देई.’ वोक्स पॉपुली, वोक्स देई एक लैटिन मुहावरा है जिसका अर्थ है जनता की आवाज, भगवान की आवाज है. इससे पहले एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट भी बहाल किया था. इसके लिए भी उन्होंने पोल के जरिए लोगों से राय मांगी थी. ट्विटर पर चलाया जा रहा ये पोल 24 घंटो का था. जिसमें करीब 31 लाख से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने भाग लिया.
अगले सप्ताह से शुरू होगी माफी
ट्विटर पोल के नतीजों के बाद एलन मस्क ने भी अपनी ओर से एक नया ट्वीट किया है. गुरुवार देर रात एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि वही होगा जो जनता चाहती है. अधिकतर ट्विटर यूजर्स ने सस्पेंड अकाउंट्स की बहाली पर अपनी मुहर लगाई तो ऐसा ही होगा. उन्होंने यह भी बताया है कि ट्विटर पर सस्पेंड अकाउंट्स की बहाली की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी.
ट्रंप का अकाउंट 22 महीने बाद शुरु
6 जनवरी, 2021 के बाद जब ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड किया गया था तब उनके 88 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे. 22 महीने बाद उनका अकाउंट बहाल किया गया. मस्क ने 20 नवंबर को इसकी घोषणा की थी. हालांकि ट्रंप ने अकाउंट बहाल किए जाने के बाद इसके इस्तेमाल से मना कर दिया है.
Source: https://www.zeebiz.com/hindi/technology/apps/twitter-suspended-accounts-starts-from-next-week-elon-musk-polls-from-users-check-details-105643