ये कैसा सॉफ्टवेयर जो ठीक कर देगा दिमाग

दिमाग का टेंशन हो या मानसिक विकृति अब उसको ठीक करने के लिए एक साफ्टवेयर ही काफी है। यह खास साफ्टवेयर मस्तिष्क को पढ़ेगा और उसके बाद उसको ठीक करने के लिए एक खास ध्वनि भेजेगा। इस साफ्टवेयर को लेकर आई है मेधा माइंड इनहेंसमेंट।

इस अमेरिकन साफ्टवेयर के बारे में मेधा माइंड इनहेंसमेंट के संस्थापक और चीफ मेंटर एनएस श्रीनिवासन ने कहा कि यह साफ्टवेयर ब्रेन फंक्शन ट्रेनिंग करवाता है।

होटल जेडब्लू मैरिएट में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि मानसिक विकारों से ग्रस्त रोगियों के लिए कंपनी का साफ्टवेयर बेहतर है।

‘‘मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों द्वारा अलग-अलग कार्य किये जाते हैं। इससे सेंसरी इनपुट (देखना, सुनना, छूना) संग्रह, संबंधित क्षेत्र में आंकड़ें को रखना और इस पर कार्य करना।

ये हिस्से तंत्रिका नेटवर्क द्वारा जुड़े रहते हैं, जिसके माध्यम से विद्युतीय संकेत भेजे जाते हैं। मस्तिष्क में 19 स्थानों पर ईईजी डेटा का उपयोग कर मस्तिष्क में विभिन्न नेटवर्क्स के बीच संपर्क को सुदृढ़ किया जा सकता है।

ऐसे होती है ब्रेन ट्रेनिंग

ब्रेन फंक्शन ट्रेनिंग (बीएफटी) मस्तिष्क को आंतरिक और बाहरी दोनों प्रकार की चुनौतियों के लिए बनाया गया है। इसमें प्रशिक्षण और प्रशिक्षण की प्रक्रिया होती है।

मस्तिष्क को महज 1/100वें सेंकेंड में फीडबैक देने के लिए गैर-आक्रामक तकनीक का उपयोग करने से मस्तिष्क अलग प्रकार से सीखना शुरू कर देता है।

बीएफटी की शुरुआत ठीक समय में मस्तिष्क के विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों के प्रतिचित्रण (मैपिंग) के साथ होता है। उन्होंने कहा कि मस्तिष्क द्वारा विद्युतीय सामर्थ्य का उत्पादन होता है।

अक्सर वोल्टेज वोल्ट के 1/मिलियन तक होता है। इसलिये परिष्कृत उपकरणों एवं अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर का उपयोग करके इसको रिकार्ड कर लिया जाता है।

क्वॉन्टिटैटिव इलेक्ट्रोइन सेफालोग्राफी (क्यूईईजी)

क्वॉन्टिटैटिव इलेक्ट्रोइन सेफालोग्राफी (क्यूईईजी) स्केल की सतह पर विद्युतीय पैटर्न का मापन है। यह कॉर्टिकल (मस्तिष्कप्रान्तस्था संबंधी) गतिविधि को प्रतिबिंबित करता है। इसे आमतौर पर ‘‘ब्रेनवेव्स‘‘ या ‘मस्तिष्क की तरंगें‘ कहते हैं।

ईईजी (क्यूईईजी) अंकीकृत (डिजिटाइज्ड) ईईजी का विश्लेषण है। सामान्य रूप से इसे ब्रेन मैपिंग के नाम से भी जाना जाता है। इससे ईईजी और मस्तिष्क के कार्य को समझने में मदद मिल सकती है।

Source: https://www.amarujala.com/chandigarh/a-software-to-sort-out-mind-related-problems-hindi-news?pageId=2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *