भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट, IT मंत्रालय के आदेश पर हुई कार्रवाई

इससे पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान के सरकारी या कथित तौर पर ‘राष्ट्रविरोधी कंटेंट’ वाले अकाउंट्स को भारत में बंद किया गया है। इस बार की कार्रवाई में खास बात ये है कि यह कदम एक

भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट को भारत में एक्सेस से ब्लॉक कर दिया है। यह कदम सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के निर्देश के बाद लिया गया है। ब्लॉकिंग का कारण आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह फैसला लिया गया है।

पाकिस्तान सरकार का यह X अकाउंट @GovtofPakistan नाम से चलता है और इससे सरकारी घोषणाएं और बयान जारी किए जाते हैं। अब भारत में इसे एक्सेस करने की कोशिश करने पर “Account Withheld” मैसेज दिख रहा है, जिसका मतलब है कि यह केवल लोकल रेगुलेशन के तहत ब्लॉक किया गया है, पूरी तरह से डिलीट नहीं किया गया।

यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान से जुड़े किसी सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान के सरकारी या कथित तौर पर ‘राष्ट्रविरोधी कंटेंट’ वाले अकाउंट्स को भारत में बंद किया गया है। इस बार की कार्रवाई में खास बात ये है कि यह कदम एक आधिकारिक सरकार के अकाउंट पर उठाया गया है, जो कि सीधे तौर पर एक कूटनीतिक संदेश भी माना जा रहा है।

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सरकार ने इस फैसले की आलोचना की है और इसे “एकतरफा” और “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ” बताया है। वहीं, भारत में सोशल मीडिया पर इस कदम को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

विज्ञापनगौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने भी इसी साल फरवरी में खुद अपने देश में X को ब्लॉक कर दिया था, जब प्लेटफॉर्म ने उनकी कुछ सिक्योरिटी संबंधी गाइडलाइंस को फॉलो करने से इनकार किया था।

Source : https://hindi.gadgets360.com/internet/pakistan-government-official-x-account-blocked-in-india-on-it-ministry-orders-after-pahalgam-terrorist-attack-news-8244339

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *