WhatsApp Tips and Tricks: बिना किसी थर्ड पार्टी App की मदद से WhatsApp पर कॉल को आप शैड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.
WhatsApp Tips: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है. कई कमाल के फीचर्स WhatsApp पर देखने को मिल जाते हैं. अगर स्टोरेज की प्रॉब्लम हो तो आप ऑटो डाउनलोड को ऑफ कर सकते हैं.
किसी से फोटो या स्टेटस हाइड करना हो तो आप Read Receipts को ऑफ कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई शानदार फीचर्स WhatsApp पर देखने को मिल जाते हैं. वहीं एक कमाल का फीचर WhatsApp पर एड किया गया है. कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है.
WhatsApp पर अब आप कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी App की जरूरत नहीं पड़ेगी. WhatsApp पर कॉल शेड्यूल करने के बाद आपको रिमाइंडर मिल जाएगा. आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा?
WhatsApp पर कॉल को कैसे करें शेड्यूल?
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp को ओपन करें.
इसके बाद उस कॉन्टैक्ट सलेक्ट करें जिसकी कॉल को आप शेड्यूल करना चाहते हैं.
इसके बाद चैट विंडो में दिखाई दे रहे ‘+’ (एड आइकन) पर टैप करें.
यहां आपको ‘इवेंट’ का ऑप्शन शो होगा इस पर टैप करें.
इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी.
यहां आपको इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे नाम, डेट और समय के साथ अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी.
इसके बाद कॉल टाइप (वॉइस कॉल या वीडियो कॉल) सलेक्ट करें.
सारी डिटेल्स एंटर करने के बाद ‘सेंड’ के बटन पर टैप करें.
ऐसा करते ही आपकी कॉल शेड्यूल हो जाएगी और तय किए गए समय पर आपको रिमाइंडर भी मिल जाएगा. कॉल को शेड्यूल करने के बाद आपकी मीटिंग मिस नहीं होगी.
Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/schedule-calls-on-whatsapp-without-help-of-any-third-party-app-know-how-tech-tips/2716620