गर्मियों में आग की तरह नहीं तपेगी फोन की बैटरी! 5 टिप्स ठंडा-ठंडा कूल-कूल रखने में करेंगे मदद

गर्मियों में आग की तरह फोन की बैटरी को तपने से आप बचा सकते हैं. इसके लिए 5 टिप्स आपके काम आ सकते हैं जिससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्द गर्म नहीं होगी.

Tips For Smartphone Battery Cool: गर्मियों में स्मार्टफोन की बैटरी के जल्द गर्म होने की समस्या से ज्यादातर लोगों को जूझना पड़ता है. कई स्मार्टफोन्स में ये समस्या देखी जाती है. 

गर्मियों में स्मार्टफोन की बैटरी के हीट होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आप 5 टिप्स को अपनाकर आसानी से फोन की बैटरी को गर्म होने से बचा सकते हैं. साथ ही इस वजह से बैटरी की लाइफ और परफॉर्मेंस भी बेहतर हो सकती है. 

लोकेशन सर्विस को बंद करें:  

स्मार्टफोन में लोकेशन सर्विस को इस्तेमाल नहीं करने पर बंद करने से बैटरी की खपत कम होती है. साथ ही इससे बैटरी पर लोड भी कम पड़ता है और हीट होने से बैटरी को बचाया जा सकता है.

BT और Wi-Fi को बंद करें: 

जब आप इनका स्मार्टफोन में ब्लूटूथ और Wi-Fi का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो इसे बंद कर दें. वहीं एप्पल यूजर्स ध्यान दें कि air drop को भी ऑफ रखें.

स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करें: 

स्क्रीन की ब्राइटनेस अगर ज्यादा होती है तो इस वजह से बैटरी ज्यादा कंज्यूम हो सकती है. इस वजह से बैटरी हीट भी जल्दी हो सकती है. ऐसे में ऑटो ब्राइटनेस फीचर का इस्तेमाल स्मार्टफोन में बैटरी को गर्म होने से बचाने के लिए करें.

ओरिजनल चॉर्जर का यूज करें: 

स्मार्टफोन की बैटरी अगर आप नकली चार्जर से चार्ज करते हैं तो इस वजह से बैटरी जल्दी हीट होने की समस्या हो सकती है. ऐसे में फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए हमेशा कंपनी के चार्जर का ही यूज करें.

चार्जिंग को सही तरीके से करें:

फोन की बैटरी को 100% चार्ज करने से बचना चाहिए. स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी गर्म ना हो और ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दे सके लिए स्मार्टफोन को सिर्फ 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करना बेहतर विकल्प माना जाता है.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/phone-battery-may-not-heat-up-in-summer-5-tips-helps-to-keep-your-mobile-cool/2687398

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *