ऑफ सीजन में कैसे रखें AC का ध्यान? भूलकर भी न करें ये लापरवाही हो सकता है भारी नुकसान

AC Tips: ऑफ सीजन में एसी को ठीक से रखने से न सिर्फ इसकी उम्र बढ़ती है बल्कि अगले सीजन में इसे चालू करने पर भी आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर आप कुछ सावधानियां बरतते हैं, तो आपका एसी अगले सीजन में भी अच्छी तरह से काम करेगा.

AC Care Tips in Off Season: गर्मी का मौसम जाने के बाद अक्सर लोग अपने AC यानी एयर कंडीशनर को बंद करके भूल जाते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए. ऑफ सीजन में एसी को ठीक से रखने से न सिर्फ इसकी उम्र बढ़ती है बल्कि अगले सीजन में इसे चालू करने पर भी आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर आप कुछ सावधानियां बरतते हैं, तो आपका एसी अगले सीजन में भी अच्छी तरह से काम करेगा और आपको बिजली बिल बचाने में भी मदद करेगा. आइए आपको बताते हैं कि ऑफ सीजन में आप एसी का कैसे ध्यान रख सकते हैं. 

ऑफ सीजन में कैसे रखें AC का ध्यान

आउटडोर यूनिट – एसी की आउटडोर यूनिट पर जमी धूल और गंदगी को साफ पानी और मुलायम ब्रश से साफ करें. सुनिश्चित करें कि फिन्स में कोई रुकावट न हो. 
इनडोर यूनिट – इनडोर यूनिट के फिल्टर को धूल से साफ करें या इसे धो लें. आप चाहें तो एयर कंडीशनर क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप फिल्टर को बदल भी सकते हैं.
ड्रेनेज पाइप – ड्रेनेज पाइप को जांच लें कि कहीं कोई रुकावट तो नहीं है. अगर पाइप बंद है तो पानी बाहर नहीं निकल पाएगा और एसी में समस्या हो सकती है. 
एसी पर कवर लगाएं – एसी को धूल से बचाने के लिए आप उस पर एक कवर लगा सकते हैं. यह कवर एसी को नमी और कीड़ों से भी बचाएगा. आप घर की पुरानी चादर और कपड़े को कवर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 
सर्विसिंग – हर साल एसी की सर्विस करवाना बहुत जरूरी है. एक टेक्नीशियन आपके एसी की जांच करेगा और किसी भी समस्या को ठीक कर देगा.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/ac-tips-how-to-take-care-of-air-conditioner-in-off-season/2459585

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *