एक क्लिक और आपके फोन का कंट्रोल चला जाएगा हैकर्स के पास! फटाफट कर लें ये जरूरी काम

इन फोन में कुछ सुरक्षा कमज़ोरियां हैं, जिनका इस्तेमाल हैकर्स कर सकते हैं. हैकर्स आपके फोन की जानकारी चुरा सकते हैं, आपके फोन को खराब कर सकते हैं, या आपके फोन को पूरी तरह से काम करना बंद करवा सकते हैं.
भारत की कंप्यूटर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In ने एंड्रॉइड 15 और उससे पुराने वर्ज़न वाले फोन के यूज़र्स को अलर्ट जारी किया है. इन फोन में कुछ सुरक्षा कमज़ोरियां हैं, जिनका इस्तेमाल हैकर्स कर सकते हैं. हैकर्स आपके फोन की जानकारी चुरा सकते हैं, आपके फोन को खराब कर सकते हैं, या आपके फोन को पूरी तरह से काम करना बंद करवा सकते हैं.

CERT-In ने बताया है कि एंड्रॉइड के कई वर्जन में सुरक्षा की समस्या है. इनमें एंड्रॉइड 12, 12L, 13, 14 और 15 शामिल हैं. ये समस्याएं एंड्रॉइड के मूल सिस्टम और कुछ दूसरे कंपनियों जैसे MediaTek, Qualcomm, और Imagination Technologies के सॉफ्टवेयर में

क्या हैं रिस्क?

यदि इन कमजोरियों का फायदा उठाया जाता है, तो हैकर्स आपके फोन में घुस सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं. इससे आपके बैंक अकाउंट और अन्य महत्वपूर्ण चीजो को खतरा हो सकता है. इसके अलावा, हैकर्स आपके फोन को खराब कर सकते हैं, जिससे आपका फोन ठीक से काम नहीं करेगा. सबसे खराब स्थिति में, हैकर्स आपके फोन को पूरी तरह से काम करना बंद करवा सकते हैं.

कैसे रहें सुरक्षित?

अपने फोन को अपडेट रखें: Google और फोन बनाने वाली कंपनी समय-समय पर नए अपडेट जारी करती हैं. इन अपडेट्स में सुरक्षा के लिए बहुत सारे बदलाव होते हैं. इसलिए, अपने फोन को अपडेट रखें.
ऐप्स ध्यान से डाउनलोड करें: सिर्फ Google Play Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें. दूसरे सोर्सेज़ से ऐप्स डाउनलोड करने से आपके फोन में वायरस या मैलवेयर आ सकता है.
सुरक्षा फीचर्स चालू रखें: ऐप परमिशन, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और डिवाइस एन्क्रिप्शन को चालू रखें. इससे आपके फोन की सुरक्षा बढ़ जाएगी.
अपने फोन पर नजर रखें: अगर आपका फोन अजीब तरीके से काम करने लगे, जैसे कि अचानक से क्रैश हो जाए या बैटरी बहुत जल्दी खत्म होने लगे, तो हो सकता है कि आपके फोन में कुछ गड़बड़ हो रही हो. ऐसे में आपको सावधान रहना चाहिए.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/cert-in-issued-high-risk-alert-hackers-access-sensitive-data-android-15-users-alert/2532853

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *