Robot Vacuum Cleaner On Sale बेहद सस्ते में मिल रहे हैं। इस दिवाली अगर आप आसानी से फ्लोर को क्लीन करना चाहती हैं, तो ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। इन रोबोट वैक्यूम क्लीनर पर Amazon Great Indian Festival Sale में 58% तक की बंपर छूट भी दी जा रही है।
एक आवाज लगाते ही Robot Vacuum Cleaner साफ कर देंगे घर का हर एक कोना, Amazon Sale में 58% तक छूट को न खोना
Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से घर आप घर की सफाई को आसान बनाने के लिए अच्छा गैजेट लेना चाहती हैं, तो रोबोट वैक्यूम क्लीनर काफी बढ़िया हो सकते हैं। इन रोबोट वैक्यूम क्लीनर में मॉपींग का फंक्शन भी मिलता है, जिससे आपको अलग से घर में पोछा मारने की जरूरत भी नहीं होती है। इनमें कई स्मार्ट फंक्शन दिए गए हैं, जिससे घर की सफाई बेहद आसान हो सकती है।
इन टॉप Robot Vacuum Cleaner को अपनी आवाज और एप्लीकेशन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। इन्हें आप यहां से 58% तक के धाकड़ डिस्काउंट पर भी ले सकते हैं। इनमें कई स्मार्ट फीचर दिए गए हैं, जो आपके घर को अपग्रेड कर सकते हैं। इस लिस्ट में मिल रहे सभी वैक्यूम क्लीनर सबसे बेस्ट हैं।
अगर आप आसानी से घर को साफ करना चाहते हैं, तो यह AGARO Alpha Robot Vacuum Cleaner आपके लिए काफी बढ़िया हो सकता है। इस वैक्यूम क्लीनर में एप्लीकेशन कंट्रोल का फंक्शन दिया जा रहा है, जिससे आप इस वैक्यूम क्लीनर को अपने मोबाइल के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें नेविगेशन का फीचर भी मिलता है, जिमसें आप इसके मैप को सेट करके क्लीनिंग को और भी आसान बना सकते हैं।
यह टॉप ब्रैंडेड और बेस्ट Xiaomi Robot Vacuum Cleaner है। इस वैक्यूम क्लीनर से आपका घर काफी स्मार्ट हो सकता है। यह मेमोरी फंक्शन के साथ आ रहा है, जिससे यह ऑटोमेटिक घर की सफाई करने के बाद अपने आप ही अपने चार्जिंग स्टेशन पर आ जाता है। आप इस वैक्यूम क्लीनर को Amazon Great Indian Festival Sale की डील से 58% तक के हैवी डिस्काउंट पर भी ले सकते हैं।
यह काफी छोटी और कॉम्पैक्ट डिजाइन में आ रहा बेहतरीन ILIFE A80 Pro Robotic Vacuum क्लीनर है। यह वैक्यूम क्लीनर फ्लोर की धूल- मिट्टी साफ करने के साथ ही पोछा भी लगा सकता है। इसमें लार्ज वॉटर टैंक भी दिया गया है। यह लगभग सभी टाइप के फ्लोर के लिए सूटेबल और बढ़िया माना जाता है। इसे आप एलेक्सा से कनेक्ट करके अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं
यह काफी बेहतरीन फीचर्स से लैस बढ़िया वैक्यूम क्लीनर है। इस NARWAL Freo X Plus वैक्यूम क्लीनर में क्लीनिंग के साथ ही मॉपींग का फंक्शन भी दिया गया है। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में 7 वीक स्टोरेज भी मिल रहा है। इसकी 7800pA की सक्शन कैपेसिटी भी काफी हाई है, जिससे यह छोटे से छोटे डस्ट पार्टिकल को आसानी से क्लीन कर सकता है। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर को 3D फ्लोर को क्लीन करने के लिए भी सूटेबल माना जाता है।
Source : https://navbharattimes.indiatimes.com/apna-bazaar/top-deals/get-upto-58-percent-discount-on-top-robot-vacuum-cleaner-from-amazon-great-indian-festival-sale-2024/articleshow/114671907.cms