आज की तारीख में डेटा एनालिस्ट कितना जरूरी, कैसे कर सकते हैं इसका कोर्स और किन देशों में जॉब के ऑप्शन?

Data Analysis: आप डेटा एनालिसिस में करियर बना सकते हैं. हर फील्ड में लगातार कुशल और पेशेवर डाटा एनालिस्ट की मांग बढ़ रही है.

दुनिया के वो तमाम देश जो समय रहते विज्ञान, नवाचार, तकनीक और रिसर्च जैसे क्षेत्रों का महत्व समझ गए, आज शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. डेटा विश्लेषण भी ऐसा ही एक क्षेत्र है जिसकी मदद से तमाम महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकाले जाते हैं. इन्हीं परिणामों के आधार पर कोई कंपनी, देश या समाज का कोई भी अंग वे सभी फैसले लेता है जो उस निकाय की बेहतरी के लिए आवश्यक होते हैं. यही वजह है कि आज के समय में डेटा विश्लेषकों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. दुनिया के कुछ देशों ने इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं पैदा की हैं.

अगर आप एक डेटा विश्लेषक हैं और इन देशों में करियर की संभावनाएं तलाश रहे हैं तो आपको शुरुआत में ही 40 से 50 हजार यूएस डॉलर की जॉब मिल सकती है. वहीं कुशल और पेशेवर डेटा एनालिस्ट को सालाना एक लाख यूएस डॉलर तक की जॉब मिलना भी मुमकिन है. आइए उन देशों पर एक नजर डालते हैं जहां डेटा एनालिसिस के क्षेत्र में बेहतर करियर के ढेरों मौके हैं.

कैसे कर सकते हैं कोर्स

आज के टाइम पर विभिन्न संस्थानों की ओर से ये कोर्स ऑफर किया जा रहा है. सर्टिफिकेशन से लेकर डिग्री कोर्स तक मौजूद हैं. इन्हें करने के लिए अलग-अलग योग्यता रखी हैं. इसके अलावा कई संस्थानों की तरफ से ये कोर्स ऑनलाइन मोड में भी ऑफर किया जाता है.

यूएसए

यूएसए डेटा विश्लेषकों के लिए सबसे माफिक जगहों में से एक है. यह देश बीते कई दशकों से नवाचार और तकनीक का केंद्र रहा है. यहां डेटा एनालिसिस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों की भरमार है. यही वजह है कि यहां डेटा विश्लेषकों को दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा मोटी सैलरी ऑफर की जाती है.

यूके

यूनाइटेड किंगडम भी उन देशों की लिस्ट में शुमार है जहां डेटा एनालिसिस के महत्व को समझा जा चुका है. यूके के प्रमुख शहरों में तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यालय मौजूद हैं. इसके अलावा यह देश दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इसलिए यहां भी डेटा एनालिस्ट के लिए बेहतर करियर की संभावनाएं हर समय मौजूद रहती हैं.

जर्मनी

जर्मनी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दुनिया की तमाम नामचीन और बड़ी कंपनियां जर्मनी की ही हैं. इस देश में भी नवाचार और तकनीक पर खासा जोर दिया जाता रहा है. यही वजह है कि इस देश में भी डेटा विश्लेषकों की मांग बनी रहती है.

कनाडा

यह देश अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ-साथ बेहतर क्वालिटी लाइफ के लिए भी जाना जाता है. दुनिया की कई बड़ी कंपनियां के मुख्य कार्यालय यहां मौजूद हैं. यहां भी बुनियादी और ढांचागत क्षेत्रों के अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में डेटा विश्लेषकों की भारी मांग है.

ऑस्ट्रेलिया

अमेरिका और यूरोप महाद्वीप के देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसा देश है जहां भारतीयों के लिए डेटा एनालिसिस में नौकरी के खासे अवसर मौजूद हैं. बीते समय के साथ ऑस्ट्रेलिया में नवाचार, तकनीक आदि क्षेत्रों में काफी प्रगति देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया में डेटा विश्लेषक के लिए जहां नौकरी की कई संभावनाएं रहती हैं वहीं सालाना मिलने वाले वेतन के मामले में भी ऑस्ट्रेलिया यूरोपीय देशों से पीछे नहीं है.

Source: https://www.abplive.com/education/data-analyst-how-important-in-today-how-can-you-study-it-and-where-can-work-abpp-2661063

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *