सावधान! AI का करते हैं यूज तो भूलकर भी न शेयर करें ये जानकारियां, इन चीजों से बनाएं दूरी

एआई के साथ जरूरत से ज़्यादा जानकारी शेयर करने से बड़ी परेशानी हो सकती है. इसमें आपकी पर्सनल लाइफ भी खराब हो सकती है और आपके आइडेन्टिटी की चोरी, निजी या संवेदनशील जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

चैटजीपीटी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट लोगों के टैक्नोलॉजी साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को तेजी से बदल रहे हैं. सवालों के जवाब देने और ईमेल लिखने से लेकर साथ इमोशनल सपोर्ट देने तक, ये टूल कई लोगों के जीवन में हर दिन की जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. इनका इस्तेमाल आसान है और इंसानों जैसी प्रतिक्रियाएं देने की क्षमता इन्हें विश्वसनीय और भरोसेमंद भी बनाती है.

लेकिन इसको लेकर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुए कहा हैं कि एआई के साथ जरूरत से ज़्यादा जानकारी शेयर करने से बड़ी परेशानी हो सकती है और आपकी पर्सनल लाइफ भी खराब हो सकती है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आपको AI यूज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

पर्सनल इंफॉर्मेशन

आपका पूरा नाम, घर का पता, फोन नंबर या ईमेल जैसी जानकारी भले ही आपको लगें कि इससे कुछ नहीं हो सकता लेकिन इन्हें जोड़कर आपकी ऑनलाइन पहचान का पता लगाया जा सकता है. एक बार उजागर होने पर, इन पहचानों का इस्तेमाल धोखाधड़ी, फ़िशिंग या यहां तक कि ट्रैकिंग के लिए भी किया जा सकता है.

बैंक डिटेल्स

बैंक अकाउंट नंबर , क्रेडिट कार्ड डिटेल्स इन्हें किसी चैटबॉट में डाला जाता है, तो इस डेटा को इंटरसेप्ट किया जा सकता है, जिससे आप धोखाधड़ी और पहचान की चोरी के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं. बैंक डिटेल्स केवल सेफ, आधिकारिक माध्यमों से ही साझा की जानी चाहिए AI को नहीं.

पासवर्ड

किसी भी चैटबॉट को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल कभी नहीं शेयर करनी चाहिए. सामान्य बातचीत में भी पासवर्ड साझा करने से आपके ईमेल, बैंकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट खतरे में पड़ सकते हैं. साइबर सेफ्टी विशेषज्ञ इस बात पर जोर देते हैं कि आपको पासवर्ड केवल सुरक्षित पासवर्ड मैनेजर में ही रखना चाहिए, एआई चैट में कभी नहीं.

हेल्थ और मेडिकल इंफॉर्मेशन

चैटबॉट्स से किसी बीमारी के लक्षण या इलाज के बारे में पूछना अच्छा लग सकता है, लेकिन एआई कोई लाइसेंस बेस्ड इनफार्मेशन देने वाला नहीं है. इसका इस्तेमाल गलत हो सकता है और व्यक्तिगत स्वास्थ्य डेटा—जिसमें मेडिकल रिकॉर्ड, नुस्खे या बीमा नंबर शामिल हैं अगर आप इन्हें शेयर करते हैं तो ये जोखिम पैदा कर सकता है.

डॉक्यूमेंट्स न करें शेयर

चैटबॉट पर कभी भी पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या निजी तस्वीरें अपलोड न करें. डिलीट करने पर भी, डिजिटल रिकॉर्ड रह सकते हैं. संवेदनशील फ़ाइलों को हैक किया जा सकता है, उनका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, या पहचान की चोरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. निजी डॉक्यूमेंट को हमेशा ऑफ़लाइन या सेफ, एन्क्रिप्टेड स्टोरेज में रखें. डॉक्यूमेंट्स को हमेशा बेहद सेफ रखें और AI को शेयर करने से बचें.

Source: https://www.tv9hindi.com/technology/passwords-to-personal-information-things-to-never-discuss-with-chatgpt-perplexity-gemini-and-other-ai-chatbots-3471754.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *