मैटरनिटी लीव से लौटी महिला को पहले ही दिन नौकरी से निकाला, पति की हालत सुनकर आपको रोना आ जाएगा

Gurugram IT Layoff: सोशल मीडिया पर इन दिनों Ciena के Gurugram वाले ऑफिस की खूब चर्चा हो रही है, जिनकी छंटनी देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा रहा है.

Shocking Layoff At Ciena Gurugram Office: जरा सोचिए…महीनों बाद बच्चा संभालते-संभालते जब कोई मां (महिला कर्मचारी) मैटरनिटी लीव के बाद जब पहली बार दफ्तर लौटती है, तो उसके मन में उम्मीदें, घबराहट और एक नई शुरुआत का जोश होता है, लेकिन गुरुग्राम की एक महिला कर्मचारी के साथ यही सुबह एक डरावने सपने में बदल गई. पति कैंसर से जूझ रहा है, घर की कमान उन्हीं के हाथ में है और पहले ही दिन कंपनी के दरवाजे ने उनके सपने छीन लिए. यकीनन ये किसी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा.

FITE की एंट्री और NCW का दखल (Ciena India Layoff)

FITE ने तुरंत कदम उठाया. Labour Commission, NCW और CPGRAMS में कंप्लेंट दाखिल करवाई. NCW ने Ciena को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है. FITE अब दूसरे कर्मचारियों को भी सामूहिक कार्रवाई के लिए जोड़ रहा है.

IT सेक्टर में हलचल: सिर्फ Ciena नहीं, कई कंपनियों में हड़कंप (TCS Forced Resignation)

2025 में layoffs ने IT सेक्टर को हिला दिया है. TCS पर भी जबरन resignations, gratuity रोकने और unfair policies के आरोप लगे हैं. मुंबई के एक TCS कर्मचारी को तो मेडिकल हालत में resignation देने पर मजबूर किया गया, बाद में Labour Office ने पूरी gratuity दिलवाई. Ciena की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Source : https://ndtv.in/zara-hatke/ciena-layoff-at-gurugram-office-new-mother-terminated-days-after-maternity-return-ncw-steps-in-9757307

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap