मैनेजमेंट संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट एक अहम भूमिका प्रदान करता है। न केवल इससे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को नई दिशा मिलती है, यह अपितु संस्थान के कॉर्पोरेट संबंधों को स्थापित और सत्यापित करता है।
विस्तार
जयपुरिया 2023 प्लेसमेंट सीजन में कंसल्टिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर टॉप रिक्रूटर के रूप में उभरा है, जिन्होंने लगभग 50% से अधिक बच्चों को रिक्रूट किया है। समग्र भर्ती में सबसे उल्लेखनीय पहलू यह है कि संस्थान ने 22 लाख का सबसे उच्चतम पैकेज और 12.34 लाख का औसत पैकेज शीर्ष 10% प्लेसमेंट के लिए प्राप्त किया है।”
जयपुरिया कॉरपोरेट्स के लिए ऐसे प्रोफेशनल तैयार कर रहा है जो फाइनेंस, ऑपरेशन, एनालिटिक्स, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स में प्रशिक्षित और स्पेशलाइज्ड हैं। छात्रों में न्यू ऐज के प्रोफाइल्स जैसे बिज़नेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, एनालिटिक्स प्रैक्टिशनर, मशीन लर्निंग, क्लाउड स्पेशलिस्ट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, प्रोक्योरमेंट एडवाइजरी, एनालिस्ट (लॉजिस्टिक्स), स्पेंड एनालिटिक्स, एंटरप्राइज प्लानिंग, ट्रेड फाइनेंसिग और ऑपरेशन्स में प्लेसमेंट्स का ट्रेंड बढ़ा है। यह ट्रेंड संस्थान द्वारा अपने छात्रों को प्रदान किए जाने वाली बेहतरीन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, इंडस्ट्री एक्सपोजर और एकैडमिक एक्सीलेंस का प्रमाण है। इसके अलावा जयपुरिया की मजबूत इंडस्ट्री पार्टनरशिप ने उभरते डोमेन में आकर्षक करियर के अवसरों के साथ साथ प्लेसमेंट की सफलता में भी योगदान दिया है।
संस्थान की छात्रा मेघा जिनका कोर्स इसी वर्ष पूरा हो रहा है ने अपने accenture मे प्लेसमेंट होने के बारे मे अपने अनुभव साझा किए –
“एक्सेंचर कंपनी में मेरी ड्रीम जॉब लगने के बाद मैं अपनी सफलता का श्रेय इस संस्थान के टीचर्स को देती हूं, जिन्होंने मुझे पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से विकसित होने में अपार सहायता प्रदान की। पीयर लर्निंग मॉडल ने भी मेरे एक्सपीरियंस को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे मुझे अपने साथियों से इंडस्ट्री के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिली। यह वास्तव में एक अनूठा और नया लर्निंग एक्सपीरियंस था।”
इस प्लेसमेंट सीजन मे jaipuria के छात्रो को ना केवल एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, बैंकिंग फाइनेंस बल्कि HR Transformation , HRBP ,Product Management , ब्रांडिंग, ट्रेड मार्केटिंग की प्रोफाइल में भी जॉब मिली है और इसके लिए कुछ प्रमुख companies है –
एशियन पेंट्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बंधन बैंक, बर्काडिया, बिरला पेंट्स, ब्लू स्टार लिमिटेड, ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल, केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, Careers360, कोगोपोर्ट, डार्विनबॉक्स, एक्लेरक्स, इवैल्यूसर्व, पेटीएम, रिलायंस BP मोबिलिटी, एस एंड पी ग्लोबल,हेक्सावेयर, IDBI, टाटा प्ले, IDFC फर्स्ट बैंक, किम्बर्ली क्लार्क, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स, मार्स रिगली और कई अन्य शामिल हैं।
Source:- https://www.amarujala.com/education/jaipuria-institute-of-management-gives-new-flight-to-mba-graduates-with-new-age-profile-1000-plus-placement-2023-03-23