सेंसेक्स की कंपनियों में NTPC, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में थे. वहीं नेस्ले, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.
मुंबई: वैश्विक बाज़ारों के कमज़ोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 533.13 अंक टूटकर 64,978.97 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 153.35 अंक के नुकसान से 19,375.40 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में NTPC, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में थे. वहीं नेस्ले, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.
अन्य एशियाई बाज़ारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. चीन का शंघाई कम्पोज़िट लाभ में कारोबार कर रहा था. अमेरिकी बाज़ार मंगलवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए थे.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,034.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
Source: https://ndtv.in/business/markets-fall-in-early-trade-on-weak-global-trends-unabated-foreign-fund-outflows-4447954